February 6, 2025 7:37 PM

Menu

बिजली के पोल टूट कर गिरने से पानी सप्लाई बंद

सोनभद्र-सोनप्रभात

वेदव्यास सिंह मौर्य

विकास खंड नगवा के ग्राम पंचायत वैनी में 11000 केवीए का विद्युत पोल गिर जाने से पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही, जिससे ग्राम पंचायत वैनी और दुबेपुर गांव में पानी के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है।

बताया जाता है, कि ग्राम पंचायत वैनी में ग्रामीण पेयजल योजना के अंतर्गत पानी सप्लाई के लिए टंकी लगी है। जिससे वह वैनी और दुबेपुर गांव में पानी सप्लाई करता है। विगत 2 दिन पूर्व में बरसात होने से पानी के टंकी के लिए लगा हुआ 11000 केवीए का विद्युत पोल टूट कर खेत में गिर गया। जिससे बिजली प्रभावित हो गई और पानी की टंकी भराव में लगा हुआ मोटर बिना काम के रह गया है। जिससे टंकी में पानी नहीं जा पा रहा है। इससे दोनों गांव मे पानी की सप्लाई प्रभावित हो रही है। गांव के लोगों ने विद्युत विभाग से जल्द से जल्द विद्युत पोल सही करवाने की मांग की है।

वही ग्राम प्रधान मुरारी सिंह पटेल द्वारा बताया गया कि बिजली विभाग के अधिकारियों को सूचना दे दी गई है। अगर एक दो दिन में बिजली के द्वारा पोल ठीक नहीं कराया गया तो जिलाधिकारी महोदय से शिकायत किया जायेगा।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On