July 1, 2025 7:23 PM

Menu

Sonbhadra News: लोढ़ी समर कैम्प का नोडल अधिकारी/ग्राम विकास आयुक्त द्वारा निरीक्षण

Sonbhadra News | संवाददाता – संजय सिंह

राबर्ट्सगंज, सोनभद्र। राबर्ट्सगंज विकासखंड अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय लोढ़ी में 21 मई से 10 जून तक चल रहे समर कैम्प का आज नोडल अधिकारी/ग्राम विकास आयुक्त एवं सचिव गौरीशंकर प्रियदर्शी द्वारा निरीक्षण किया गया। कैम्प में बच्चों द्वारा सीखे जा रहे रचनात्मक गतिविधियों एवं शैक्षणिक गतिविधियों की उन्होंने विशेष सराहना की।


अंब्रेला डांस और कठपुतली नृत्य ने मोहा मन

बच्चों द्वारा प्रस्तुत अंब्रेला डांस एवं कठपुतली नृत्य विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। इन प्रस्तुतियों के माध्यम से बच्चों की रचनात्मकता और आत्मविश्वास को उजागर किया गया, जिसे देखकर नोडल अधिकारी ने उनकी प्रशंसा की।


विद्यालय परिसर का निरीक्षण एवं दिशा-निर्देश

निरीक्षण के दौरान विद्यालय के भौतिक परिवेश की भी गहन समीक्षा की गई। जहाँ आवश्यकता महसूस हुई, वहाँ बेहतर प्रबंध हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए ताकि शिक्षण एवं सीखने की प्रक्रिया को और अधिक सुदृढ़ बनाया जा सके।


गरिमामयी उपस्थिति में हुआ आयोजन

इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षाधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी की उपस्थिति रही। साथ ही समर कैम्प को सफलतापूर्वक संचालित कर रहे शिक्षकगण –
हृदेश कुमार सिंह, शाजमा, सरिता, राज लक्ष्मी, रश्मि, ममता, संदीप, फुलेंद्र – ने बच्चों के विकास में अपनी अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम में अभिभावकों की गरिमामयी उपस्थिति भी सराहनीय रही, जिन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On