February 6, 2025 7:40 PM

Menu

आकाशीय बिजली से दो बैलों की मौत।

सोनभद्र- सोनप्रभात

वेदव्यास सिंह मौर्य

मांची थाना क्षेत्र के सुअरसोत गांव के सिवान में शुक्रवार को शाम पांच बजे घांस चर रहे दो बैल के उपर आकाशीय बिजली गिरने से दोनों बैल की मौके पर मौत हो गयी।


दोनो बैल सुअरसोत गांव निवासी बनारसी खरवार का एक बैल और रामअवध जायसवाल का एक बैल था आकाशीय बिजली के चपेट में आकर दोनो बैल मर गये पशु पालक बनारसी की पत्नी बैल के शव के पास विलाप करने लगी।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On