July 1, 2025 2:01 PM

Menu

Sonbhadra News: सड़क निर्माण में मानकों की अनदेखी का आरोप, समाजसेवी ने डीएम को सौंपा पत्र

तहसील दिवस पर जिलाधिकारी को अवगत कराया गया मामला

Sonbhadra News | संवाददाता – बाबू लाल शर्मा

म्योरपुर (सोनभद्र) । स्थानीय विकासखंड म्योरपुर के अंतर्गत खैराही मोड़ से पुराना खैराही तथा आश्रम बाजार से खैराही टावर तक पीडब्ल्यूडी द्वारा किए जा रहे सड़क निर्माण कार्य में भारी अनियमितताओं का आरोप लगाया गया है।

बीस वर्षों बाद बन रही सड़क में घटिया निर्माण की आशंका

बताया गया कि यह सड़क लगभग बीस वर्षों के बाद बन रही है, लेकिन निर्माण कार्य में गुणवत्ता और मानकों की भारी अनदेखी की जा रही है। इस संबंध में स्थानीय ग्रामीणों की ओर से समाजसेवी प्रशांत दुबे ने तहसील दिवस पर जिलाधिकारी को एक लिखित पत्र सौंपा है।

ग्रामीणों को भविष्य में हो सकती है भारी परेशानी

पत्र में समाजसेवी ने अवगत कराया कि यदि निर्माण कार्य में त्वरित सुधार नहीं किया गया तो जल्द ही सड़क की गुणवत्ता इतनी खराब हो जाएगी कि मटेरियल उखड़ने लगेगा। इससे क्षेत्रवासियों को विशेषकर बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को आवागमन में गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।

डीएम ने दिलाया सुधार का आश्वासन

जिलाधिकारी को पत्र दिए जाने के बाद प्रशासन की ओर से आश्वासन दिया गया कि निर्माण कार्य की जांच कराई जाएगी और यदि अनियमितताएं पाई गईं तो तत्काल सुधार के निर्देश दिए जाएंगे।

ग्रामीणों ने भी की पारदर्शिता की मांग

इस संदर्भ में कई स्थानीय ग्रामीणों ने भी सड़क निर्माण में पारदर्शिता लाने की मांग की है।
रामचन्द्र, ननकी सत्तार, कुसुमलता, अशोक अमरिका, जनार्दन, बुधई यादव, राजन गोड़ समेत अन्य ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकर्षित करते हुए निर्माण कार्य की गुणवत्तापूर्ण निगरानी की आवश्यकता जताई है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On