July 1, 2025 7:39 PM

Menu

म्योरपुर : “रोचक गतिविधियों और नवाचार से सजा समर कैंप का समापन समारोह.”

Report – आशीष गुप्ता, म्योरपुर | सोन प्रभात

म्योरपुर, सोनभद्र। विकास खंड म्योरपुर अंतर्गत संचालित समर कैंप का समापन समारोह अत्यंत उत्साह और विविध रोचक गतिविधियों के साथ सम्पन्न हुआ। यह आयोजन अपर मुख्य सचिव महोदय एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सोनभद्र के निर्देशानुसार तथा खंड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर श्री सुनील कुमार के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

समर कैंप का उद्देश्य और रूपरेखा

दिनांक 21 मई 2025 से 10 जून 2025 तक आयोजित इस कैंप में विकासखंड के विभिन्न कंपोजिट एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के कक्षा 6 से 8 तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
इस कैंप का मूल उद्देश्य बच्चों में आत्मविश्वास, जीवन कौशल, सामुदायिक सहभागिता तथा शारीरिक, मानसिक और तार्किक क्षमताओं का समग्र विकास करना रहा।
कार्यक्रम के संयोजक कंपोजिट विद्यालय बभनडीहा म्योरपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री रजनीश कुमार श्रीवास्तव थे, जिनका सहयोग श्रीमती यशोधरा एवं श्री दिनेश कुमार (शिक्षा मित्र) द्वारा किया गया।

प्रमुख गतिविधियां और बच्चों की सहभागिता

1. योग और व्यायाम सत्र
बच्चों को सूर्य नमस्कार, वृक्षासन, श्वास अभ्यास सिखाए गए तथा इनडोर व आउटडोर खेलों की भी व्यवस्था की गई।

2. सांस्कृतिक गतिविधियां – हमारी सांस्कृतिक विरासत
बच्चों ने क्षेत्रीय नृत्य, पारंपरिक परिधानों का प्रदर्शन किया और मिट्टी व कागज से विभिन्न कलात्मक वस्तुएं बनाईं।

3. समाज में मेरा योगदान
ग्राम स्तर पर स्वच्छता अभियान, मेरे अधिकार व कर्तव्य विषय पर पोस्टर निर्माण, तथा जागरूकता गतिविधियों का आयोजन हुआ।

4. पर्यावरण एवं बागवानी
विद्यालय परिसर में पौधारोपण, सिंचाई, निराई-गुड़ाई का कार्य कराया गया। बच्चों ने सूखी पत्तियों से डायरी बनाकर अपनी रचनात्मकता भी प्रस्तुत की।

5. राष्ट्रीय एकता और विज्ञान
देशभक्ति गीत, वीर शहीदों के पोस्टर, विज्ञान के खेल, शब्द पहेली, गणित क्विज़, जल संरक्षण पर चर्चा, और विज्ञान पर आधारित फिल्में बच्चों को दिखाई गईं।

6. विशेष आयोजन – रीडिंग कैंपेन व संवाद
विभिन्न भाषाओं में संवाद, नमस्कार अभ्यास तथा “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत पौधारोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया।

7. प्रदर्शनी एवं विज्ञान का जादू
बच्चों ने वृक्ष लगाओ, जल बचाओ, स्वच्छ पर्यावरण, प्रदूषण जैसे विषयों पर पोस्टर और शिल्प बनाए। विज्ञान के जादू का लाइव प्रदर्शन कर दर्शकों को रोमांचित किया।

अभिभावकों व समिति की सराहना

कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों ने अपने अनुभव अभिभावकों व विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों के समक्ष साझा किए।
विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष ने कहा कि, “इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों में बहुआयामी विकास होता है, जिससे उनकी तार्किक व रचनात्मक सोच को नई दिशा मिलती है।”
अभिभावकों ने बेसिक शिक्षा विभाग की इस पहल को “प्रेरणादायक और सराहनीय” बताया।

पुरस्कार वितरण एवं समापन

समारोह के अंत में प्रधानाध्यापक श्री रजनीश कुमार श्रीवास्तव द्वारा प्रतिभाग करने वाले सभी बच्चों को पुरस्कार वितरित किए गए। उन्होंने सक्रिय सहयोग के लिए समस्त अभिभावकों, समिति सदस्यों एवं शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On