July 22, 2025 4:51 PM

Menu

गोंदवाली में आयोजित हुआ विशाल कवि सम्मेलन।

धरती बांटी अम्बर बांटा,सागर बांट दिया!
नदियां बांटी,कुएं बंट गए,पोखर बांट दिया!!
आंगन में दीवारें खिच गई, चूल्हे बांट दिए,
मानव ने स्वारथ में देखो,क्या क्या बांट दिया।

– ग्वालियरी

सिंगरौली / सुरेश गुप्त ग्वालियरी/ सोन प्रभात

शासकीय हाई स्कूल परिसर, गोंदवाली में 18 जून 2025 दिन बुधवार की शाम को विशाल कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत भलुगढ के सरपंच श्री राम सुमेर वैश्य जी एवं विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य श्री पप्पू यादव जी रहे एवं अध्यक्षता वरिष्ठ कवि श्री सुरेश गुप्त ग्वालियरी जी ने किया।

सर्वप्रथम अतिथियों एवं काव्य मनीषियों ने मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन अर्चन किया। उसके बाद अतिथियों एवं काव्य मनीषियों का माल्यार्पण से स्वागत, कार्यक्रम संयोजक एवं ग्राम पंचायत गोंदवाली के सरपंच लाले राम वियार एवं उनकी टीम ने किया तथा कार्यक्रम संयोजक ने स्वागत उद्बोधन भी दिया। कवियों का परिचय स्थानीय कवि राम मिलन उपाध्याय ने बेहतरीन अंदाज में दिया।

कवि सम्मेलन के प्रथम अनुक्रम में कवयित्री सुश्री विभा तिवारी ने सुमधुर स्वर में वाणी वन्दना प्रस्तुत की, उसके बाद काव्य पाठ का दौर शुरू हुआ, जिसमें वरिष्ठ कवि श्री सुरेश गुप्त ग्वालियरी, ग्वालियर, राम खेलावन मिश्रा, रीवा, सुरेश मिश्र गौतम, सीधी, श्रीकमल शुक्ल अज्ञान, सीधी, सुश्री विभा तिवारी, सीधी, संजीव पाठक सौम्य, चितरंगी, प्रविन्दु दुबे चंचल, देवसर, मनोहर लाल वर्मा, सिंगरौली, शंकर प्रसाद शुक्ला, सिंगरौली, राम मिलन उपाध्याय, सिंगरौली एवं आत्मा प्रसाद वैश्य, सिंगरौली ने कविता की विविध विधाओं को प्रस्तुत करके स्रोताओ को मंत्रमुग्ध कर दिया तथा खूब तालियां बटोरीं। संचालन श्रीकमल शुक्ल अज्ञान ने किया।

कार्यक्रम के संयोजक एवं ग्राम पंचायत गोंदवाली के सरपंच लाले राम वियार, संरक्षक राजेश सिंह एडवोकेट, सह संयोजकगण क्रमशः पिंटू तिवारी, राजू दुबे, प्रवीण तिवारी, रमेश बेस, रामलाल साहू, महात्मा वैश्य, बालकृष्ण वैश्य, उप सरपंच, जमुना प्रसाद यादव के अथक प्रयास एवं धीरेन्द्र तिवारी, सुदीप उपाध्याय, आशीष तिवारी, रंजीत वियार एवं जितेन्द्र वैश्य के अतुलनीय सहयोग से शानदार तरीके से विशाल कवि सम्मेलन सम्पन्न हुआ। कविता सुनने के लिए बहुतायत में लोग उपस्थित रहे।

अन्त में कार्यक्रम संयोजक लाले राम वियार, संरक्षक राजेश सिंह एडवोकेट एवं उनकी पूरी टीम ने कवियों को शाल श्रीफल एवं सम्मान राशि भेंट किया एवं संयोजक द्वारा आभार प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On