August 4, 2025 5:06 PM

Menu

एशिया कप में सोनभद्र के लाल ने रचा इतिहास स्वर्ण पदक भारत के नाम, “एशिया कप ताइक्वांडो चैंपियनशिप।”

सोनभद्र के लाल ने रचा नया इतिहास रेणुकूट के रवि सिंह ने नेपाल में जीता "एशिया कप ताइक्वांडो चैंपियनशिप" में गोल्ड, भारत के नाम किया स्वर्ण पदक!

सोनभद्र जनपद की प्रतिभाएं अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर अपना लोहा मनवा रहे हैं, एक तरोताजा, सुखद, प्रेरक और गौरवान्वित क्षण आपके बीच जिसके साक्षी आप भी बनें।

“संघर्ष की राह से सफलता तक की उड़ान”, कुछ ऐसा ही कर दिखाया है रेणुकूट (सोनभद्र) निवासी रवि सिंह ने, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है।


🥇 नेपाल की धरती पर गूंजा ‘जय हिंद’ का नारा

नेपाल के पोखरा स्टेडियम स्थित मल्टीपर्पज केवर्ड हॉल में 27 से 29 जून 2025 तक आयोजित 8वीं एशिया कप ओपन इंटरनेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में रवि सिंह ने अपनी उत्कृष्ट प्रदर्शन के दम पर पुरुष वर्ग पूमसे अंडर-30 एयर के फाइनल मुकाबले में नेपाल के खिलाड़ियों को पराजित कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

रवि की यह जीत न केवल उनके लिए, बल्कि पूरे भारत और खासकर सोनभद्र जनपद के लिए गर्व का क्षण है।


🏠 रवि का परिचय – मेहनत और समर्पण की मिसाल

रवि सिंह, पुत्र महामाया प्रसाद सिंह, रेणुकूट के निवासी हैं और वर्तमान में हिण्डालको इंडस्ट्रीज लिमिटेड के बॉयलर को-जेनेरेशन विभाग में कार्यरत हैं। अपनी नौकरी के साथ-साथ उन्होंने खेल के क्षेत्र में खुद को इस ऊँचाई तक पहुंचाया, जो वास्तव में प्रेरणादायक है।


🏆 जब सम्मान मिला, तो सोनभद्र ने बजाई तालियाँ

रवि सिंह के स्वर्ण पदक जीतने के बाद जनपद में खुशी की लहर दौड़ गईपरिजनों, मित्रों और हिण्डालको परिवार में जश्न का माहौल है। सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ आ गई है और हर कोई इस पल को सोनभद्र के लिए ऐतिहासिक मान रहा है।


🙏 रवि ने जताया आभार – “यह जीत मेरे माता-पिता, गुरु और देश को समर्पित”

रवि सिंह ने अपनी इस ऐतिहासिक उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता, प्रशिक्षकों और सभी शुभचिंतकों को दिया। उन्होंने कहा –

“मैंने कभी हार नहीं मानी। चुनौतियाँ आईं, लेकिन हर बार लक्ष्य पर नजर और मेहनत जारी रही। यह पदक मेरे भारत के नाम है।”


💐 बधाई देने वालों की लगी लंबी कतार

रवि सिंह की सफलता पर कई प्रमुख जनप्रतिनिधियों, अधिकारीगण और खेल जगत से जुड़े व्यक्तियों ने बधाई दी:

  • आशुतोष परिदा,
  • मनीष सिन्हा,
  • कैलाश प्रधान,
  • रवि शंकर तिवारी,
  • कमल किशोर,
  • जी.सी. लोहानी,
  • सुश्री स्नेहा सिंह (जिला संगठन आयुक्त गाइड सोनभद्र),
  • सुनील कुमार सिंह (जिला संगठन आयुक्त स्काउट सोनभद्र)
  • राजेश प्रजापति (सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त, मिर्जापुर)
  • डॉ. प्रबोध कुमार सिंह (जिला मुख्यायुक्त, सोनभद्र)
  • सत्यनारायण कनौजिया (जिला आयुक्त, स्काउट सोनभद्र)
  • शैलेन्द्र कुमार मिश्र (HWB स्काउट / तहसील ट्रेनिंग काउंसलर दुद्धी)
  • झारखंड सॉफ्टबॉल एसोसिएशन के महासचिव बलराम कुमार तांती
  • डॉ. रवि गौड़ ‘बड़कू’ (प्रदेश अध्यक्ष, समाजवादी अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ)

🎯 भविष्य की तैयारी और राष्ट्रीय स्तर की उम्मीदें

रवि सिंह की यह उपलब्धि उन्हें आने वाले एशियन गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स जैसे बड़े अंतरराष्ट्रीय आयोजनों के लिए मजबूत दावेदार बनाती है। अब सोनभद्र की निगाहें उनके भविष्य के सफर पर टिकी हैं


🗞️ संपर्क में रहें – SonPrabhat.live | सोनभद्र की हर खबर सबसे पहले, सबसे सटीक।
📢 अगर आपके क्षेत्र में भी कोई प्रतिभा चमक रही है, तो हमें भेजें जानकारी – हम पहुंचाएंगे उसकी कहानी दुनिया तक।


📌 संपादकीय– आशीष गुप्ता, संपादक – सोनप्रभात न्यूज़]
📧 sonprabhatnews@gmail.com
📱 Follow us on Facebook, Instagram, X (Twitter), YouTube


 

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On