August 4, 2025 9:31 PM

Menu

आदिवासियों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं : एड. संतोष कुमार

  • बघाडू गांव में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की अगुवाई में हुई बैठक, 11 जुलाई को प्रदर्शन की घोषणा। 

सोनभद्र डेस्क / सोन प्रभात

दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत बघाडू में मंगलवार को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की अगुवाई में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के आदिवासी समुदाय के दर्जनों परिवारों ने भाग लेकर अपने उत्पीड़न की व्यथा साझा की। दबंगों के अत्याचार और जमीन कब्जा की बढ़ती घटनाओं से परेशान आदिवासियों ने रणनीतिक तौर पर आगामी 11 जुलाई को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन करने व जिलाधिकारी को मांगों का ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया।

 

“संघर्ष होगा, लेकिन उत्पीड़न नहीं सहेंगे” – संतोष कुमार

बैठक के मुख्य अतिथि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिला प्रवक्ता एडवोकेट संतोष कुमार ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि “आदिवासियों का उत्पीड़न किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि प्रशासन ने निष्पक्ष कार्रवाई नहीं की, तो सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष होगा।” उन्होंने बताया कि क्षेत्र में कई आदिवासी परिवारों के घरों को ढहाने, भूमि पर अवैध कब्जा करने और जातिसूचक गालियों से मानसिक उत्पीड़न जैसी गंभीर घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं।

आरोपितों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग

आदिवासियों ने आरोप लगाया कि कुछ स्थानीय दबंगों द्वारा बाबूलाल, रामसुंदर, रामप्रसाद, लालबहादुर, अमृतलाल, रीता देवी और लीलावती की जमीन पर जबरन कब्जा करने की कोशिश की जा रही है, साथ ही उनके घरों को भी गिराया गया है। यह सब कुछ उन्हें डराने-धमकाने और गाँव छोड़ने पर मजबूर करने के लिए किया जा रहा है।

“एकजुटता ही सबसे बड़ा हथियार है” – हीरालाल मरपची

बैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिला संगठन मंत्री हीरालाल मरपची ने कहा कि, “अब समय आ गया है कि आदिवासी समाज संगठित होकर अपने हक और सम्मान के लिए आवाज बुलंद करे।” उन्होंने कहा कि प्रशासन तक जब तक इन पीड़ितों की आवाज नहीं पहुंचेगी, तब तक न्याय की उम्मीद करना व्यर्थ होगा।

11 जुलाई को होगा जनआंदोलन

बैठक में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित हुआ कि 11 जुलाई को जिला मुख्यालय पर विशाल प्रदर्शन किया जाएगा। जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने के साथ ही पुलिस अधीक्षक से मिलकर जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की जाएगी।

अध्यक्षता और सहभागिता

बैठक की अध्यक्षता बाबूलाल अरमो ने की तथा संचालन अमर सिंह मरकाम ने किया। बैठक में बघाडू सहित चवना, धूमा, धिवहीं, रन्नो जैसे आस-पास के गांवों से भारी संख्या में आदिवासी नागरिक शामिल हुए। प्रमुख रूप से रामसुंदर, रामजीत कोरचो, खतिन्दर मरकाम, रीता देवी, रजनी गोड़, लीलावती देवी, बलवंत सिंह, धनपतिया, पार्वती, मानकुंवर, मीना देवी, अनीता, दौलतिया, देवकुमार, देवमूरत पोया, अरुण कुमार, रामप्रकाश, रजवंती, प्रमिला, रामरतन, अमृत सिंह, रामफल, पनमतिया देवी आदि उपस्थित रहे।

 


मांगें प्रमुख रूप से :

  • दोषियों के विरुद्ध तत्काल FIR व गिरफ्तारी
  • भूमि और घरों पर कानूनी अधिकार की बहाली
  • जातिसूचक गालियों व उत्पीड़न पर SC/ST एक्ट के तहत कार्रवाई
  • पीड़ितों को सुरक्षा उपलब्ध कराना
  • प्रशासनिक अधिकारियों की निष्क्रियता पर जांच बैठाना

 

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On