July 20, 2025 6:12 AM

Menu

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारानिःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन।

सोनभद्र / ‌संवाददाता–संजय सिंह / सोन प्रभात 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) का 77वां स्थापना दिवस (राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस) पखवाड़ा के अंतर्गत जनजाति विद्यार्थी कार्य के माध्यम से रॉबर्ट्सगंज के उरमौरा में स्थित जयप्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका विद्यालय एवं राजकीय अनुसूचित जनजाति छात्रावास (बालिका) निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया चूंकि ABVP के स्थापना दिवस इस अवसर को “राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस” के रूप में मनाया जाता है जो राष्ट्र निर्माण में छात्रशक्ति के योगदान को समर्पित है। अभाविप के कार्यकर्ता देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थानों में संगोष्ठियों, छात्र रैलियों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, और रक्तदान शिविरों का आयोजन कर इस पर्व को बड़ी धूम धाम से मनाते है।

परिषद के कार्यकर्ताओं ने छात्रहित, शिक्षा सुधार और राष्ट्रभक्ति जैसे विषयों पर संवाद स्थापित किया। प्रवासी कार्यकर्ता प्रदेश जनजाति विद्यार्थी कार्य संयोजक श्री मनमोहन निषाद ने इस अवसर पर कहा की “छात्र केवल भविष्य के नागरिक नहीं, बल्कि वर्तमान के जिम्मेदार कर्ताधारी हैं। ABVP का उद्देश्य विद्यार्थियों को राष्ट्र के प्रति सजग और समर्पित बनाना है। राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस, छात्रों की ऊर्जा और संकल्प को एक दिशा देने का प्रयास है।” विद्यार्थी परिषद छात्रों को कल का नही अपितु आज का नागरिक मानते हुए उनके अंदर नेतृत्व क्षमता विकसित कर रही है। वही प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनमोल सोनी ने बताया की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) जिसकी स्थापना 9 जुलाई 1949 को हुई थी, आज यह भारत ही नही अपितु विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन बन चुका है। यह संगठन न केवल शैक्षणिक परिसरों में छात्र कल्याण के लिए कार्य करता है, बल्कि समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय योगदान भी देता है।

प्राचार्य डॉ. कल्पना सिन्हा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया और विद्यार्थी को अध्ययन के साथ साथ देशहित व समाजहित के कार्यक्रम मे सम्मिलित होते हुए अपनी भूमिका सुनिश्चित करने का आह्वान किया। इस शिविर में कुल 410 स्कूली विद्यार्थी 40 शिक्षक शिक्षिका एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों ने लाभ प्राप्त किया। इस दौरान प्रवासी कार्यकर्ता प्रदेश जनजाति विद्यार्थी कार्य संयोजक श्री मनमोहन निषाद, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनमोल सोनी, नगर सह मंत्री अभय मौर्य उपस्थित रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On