July 20, 2025 5:10 AM

Menu

बभनी विद्युत उपकेंद्र पर 17 जुलाई को मेगा विद्युत बिल समाधान शिविर का आयोजन, उपभोक्ताओं को मिलेगा समाधान का सुनहरा अवसर

बभनी/सोनभद्र | Report – Ashish Gupta / Sonprabhat News 

विद्युत उपभोक्ताओं की सुविधा एवं उनकी समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु बभनी क्षेत्र के 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र पर 17 जुलाई 2025, दिन गुरुवार को एक महा मेगा विद्युत बिल समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक संचालित होगा।

इस विशेष शिविर में उपभोक्ता अपने विद्युत बिल से संबंधित सभी प्रकार की समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकेंगे। चाहे बिल में त्रुटि हो, बकाया हो, या ब्याज में छूट की बात हो – इस कैंप में ‘एक मुश्त समाधान योजना’ के अंतर्गत पूर्व में पंजीकृत उपभोक्ताओं को पुनः ब्याज छूट का लाभ प्रदान किया जाएगा। साथ ही उपभोक्ता अपने वास्तविक बिल का भुगतान आसानी से कर सकेंगे।

क्या लेकर आएं उपभोक्ता:
जो उपभोक्ता इस शिविर का लाभ लेना चाहते हैं, उन्हें निम्नलिखित दस्तावेज साथ लाने होंगे:

  • मीटर नंबर

  • पुरानी या नई रसीद

  • कनेक्शन संख्या या खाता संख्या

  • मीटर का वीडियो (मोबाइल से रिकॉर्ड किया गया)

बिना इन आवश्यक दस्तावेजों के लाभ नहीं दिया जा सकेगा।

शिविर के उद्देश्य:

  • उपभोक्ताओं को बिजली बिल की समस्या से राहत दिलाना

  • बिल में त्रुटियों का तत्काल समाधान

  • ब्याज छूट योजना के तहत राहत प्रदान करना

  • उपभोक्ताओं को किश्तों में बिल भुगतान का विकल्प देना

अवर अभियंता महेश कुमार (बभनी/कुंडाडीह) ने सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे समय से शिविर में उपस्थित होकर अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त करें और इस जनहितकारी प्रयास का हिस्सा बनें।

“बिजली बिल से है परेशान, तो मेगा कैंप है समाधान”
“बिल जमा कराएं किश्तों में, ताकि दरार न आए रिश्तों में”
“राष्ट्रहित में बिजली बचाएं, और समय से बिल चुकाएं”

सार्वजनिक अनुरोध:

आप सभी से निवेदन है कि इस सूचना को अधिक से अधिक साझा करें ताकि हर विद्युत उपभोक्ता को इसका लाभ मिल सके। आपका एक संदेश किसी परिवार के लिए बड़ी राहत बन सकता है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On