July 20, 2025 4:36 AM

Menu

रिहंद बांध का जलस्तर पिछले साल से 16 फीट ऊपर, बारिश जारी रहने पर रिहंद बांध के फाटक खोलने के आसार।

पिपरी, Renukoot / U. Gupta / Sonprabhat News

रिहंद बांध में जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। रविवार सुबह 6.00 बजे तक बांध का जलस्तर 853 फीट दर्ज किया गया है। पिछले साल इसी समय यह 837 फीट था। मानसून की शुरुआत से पहले 15 जून को जलस्तर 845.4 फीट था। पिछले लगभग 25 दिनों में इसमें 8 फीट से अधिक की वृद्धि हुई है।

रिहंद बांध की अधिकतम जलस्तर क्षमता से 17 फीट नीचे है। बारिश जारी रहने पर बांध के फाटक खोलने की स्थिति बन सकती है। रिहंद बांध से एनटीपीसी, हिंडालको और लैंको जैसी औद्योगिक इकाइयों को पानी की जलापूर्ति की जाती है।

File Photo – Rihand Dam

जल विद्युत निगम के अधिशासी अभियंता शशिकांत राय के अनुसार, बांध की सभी 6 टरबाइन चालू हैं। शक्ति भवन लखनऊ से मिलने वाली मांग के अनुसार टरबाइन चलाए जाते हैं। 25 जून से अब तक लगभग 70 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन हुआ है।

बिजली उत्पादन के दौरान प्रतिदिन 16 से 19 हजार एकड़ फीट तक पानी का नियंत्रित डिस्चार्ज किया जा रहा है। स्थानीय प्रशासन और जल विद्युत विभाग बांध के जलस्तर पर नजर रखे हुए हैं। जलभराव की यह गति बनी रहने पर आगे और अधिक बिजली उत्पादन की संभावना है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On