July 18, 2025 8:34 PM

Menu

वरिष्ठ पत्रकार देवकुमार के निधन पर दुद्धी के पत्रकारों ने शोक संवेदना व्यक्त कर दी श्रद्धांजलि।

दुद्धी / सोनभद्र : जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोन प्रभात

दुद्धी,सोनभद्र। जनपद के वरिष्ठ पत्रकार देवकुमार जी के निधन पर पूरे सोनभद्र के पत्रकारों में शोक व्याप्त है। इनके निधन पर दुद्धी तहसील क्षेत्र के स्थानीय पत्रकारों ने तहसील के रामलीला मंच पर शाम चार बजे एकत्रित होकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए 2 मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया ।

जिले के कोन थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा पीपरखाड़ निवासी वरिष्ठ पत्रकार देव कुमार के आकस्मिक निधन की खबर मिलते ही पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गई । ज्ञात हों कि वरिष्ठ पत्रकार देवकुमार ने 35 वर्षो तक रेणुकूट में दैनिक जागरण अख़बार से जुड़कर पत्रकारिता जगत मे एक अलग ही अमिट छाप बनाये हुए थे, आज भी उनकी पत्रकारिता को लोग याद करते है। वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र तिवारी, इब्राहिम खान, जितेंद्र चंद्रवंशी आदि ने बताया कि वे कई संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी रहे । पिपरी थाना क्षेत्र के रेणुकूट में लगभग 3 दशक तक पत्रकारिता में अलख जगाए रहे,साथ ही वे अपने मूल निवास ग्राम सभा पीपरखाड़ में भी लगभग एक दशक तक पत्रकारिता किए। हम पत्रकारों को उनकी लेखनी और आदर्शों का अनुसरण करना चाहिए।लगभग 80 वर्ष की अवस्था में स्वास्थ्य खराब होने के कारण सावन के प्रथम सोमवार के दिन उनके पैतृक निवास स्थान पर मृत्यु हो गई, उनके पुत्रों और पुत्री सहित स्वजनों के परिवार मे दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है वही क्षेत्रीय पत्रकारों में जगह-जगह उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है और उनके मृत आत्मा के शांति की कामना की जा रही है।वहीं आज उनका अंतिम संस्कार पैतृक क्षेत्र पांडु नदी के तट पर किया गया।
इस दौरान विष्णुकांत तिवारी, उपेंद्र तिवारी, अशोक कनौजिया,इब्राहिम खान,राकेश गुप्ता,रमेश यादव, रवि सिंह, श्याम अग्रहरि, पप्पू यादव आदि ने शोक संवेदना व्यक्त कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया। संचालन जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी द्वारा किया गया।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On