रिपोर्ट: सोनप्रभात न्यूज़, आशीष गुप्ता सोनभद्र
सोनभद्र जनपद के मारकुंडी घाटी क्षेत्र में चार युवकों द्वारा सोशल मीडिया पर रील वायरल करने के उद्देश्य से हथियार लहराते हुए वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। इस घटना ने आमजन में भय और असुरक्षा का वातावरण उत्पन्न कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
वीडियो में दिखे थे हथियार लहराते हुए युवक
दिनांक 16 जुलाई को जनपदीय सोशल मीडिया ट्विटर हैंडल पर एक शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसमें बताया गया कि चार युवक एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर बंदूक लहराते हुए वीडियो बना रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डालने की मंशा से बनाया गया था। वीडियो में अभियुक्त एक-दूसरे के हाथों में हथियार अदल-बदल करते हुए दिखे, जिससे समाज में दहशत का माहौल उत्पन्न हुआ।

एसपी ने दिए थे कड़ी कार्रवाई के निर्देश
इस गंभीर मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार मीणा ने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर समाज में भय फैलाने या अशांति उत्पन्न करने का प्रयास किया जाए, तो उसके विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
तत्काल कार्रवाई में चार अभियुक्त गिरफ्तार
अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अनिल कुमार के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नगर डॉ. चारु द्विवेदी के निर्देशन में चोपन थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। इनके विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 125 और 292 बीएनएस के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान:
- सोनू कुमार पुत्र मनोरमा राजभर – निवासी लखनापार, बलिया (वर्तमान पता – अल्ट्राटेक कॉलोनी, डाला), उम्र: 27 वर्ष
- अरविन्द श्रीवास्तव पुत्र सर्वनाथलाल श्रीवास्तव – निवासी गौरवनगर, चोपन, उम्र: 28 वर्ष
- सरताज पुत्र बाजारू उर्फ कमालुद्दीन – निवासी सुईया चट्टान, सलखन, उम्र: 19 वर्ष
- सलमान खान पुत्र अबरार हुसैन – निवासी सलखन मार्केट, उम्र: 19 वर्ष
गिरफ्तारी टीम में शामिल रहे
- उपनिरीक्षक धर्मनारायण भार्गव, चौकी प्रभारी गुरमा
- कांस्टेबल अनिल कुमार, चौकी गुरमा
- कांस्टेबल बृजेश कनौजिया, चौकी गुरमा
पुलिस की अपील
जनपद पुलिस ने समस्त नागरिकों से अपील की है कि सोशल मीडिया का उपयोग पूरी जिम्मेदारी और संयम के साथ करें। किसी भी आपत्तिजनक या समाजविरोधी गतिविधि की जानकारी तत्काल स्थानीय पुलिस को दें, जिससे समय पर कार्रवाई की जा सके।
📰 Sonprabhat News हमेशा आपको रखेगा अपडेट…
📍 आपका भरोसेमंद स्थानीय न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म
📱 Follow us for real-time updates.

Son Prabhat Live News is the leading Hindi news website dedicated to delivering reliable, timely, and comprehensive news coverage from Sonbhadra Uttar Pradesh + 4 States CG News, MP News, Bihar News and Jharkhand News. Established with a commitment to truthful journalism, we aim to keep our readers informed about regional, national, and global events.

