July 21, 2025 8:11 PM

Menu

लायंस क्लब इंटरनेशनल के एम.सी.सी रविन्द्र सग्गर ने दिलीप दुबे को इंटरनेशनल सम्मान से किया सम्मानित।

सोनभद्र / सोन प्रभात : यू. गुप्ता

रेनुकूट हिंडालको ऑडिटोरियम में आयोजित लायंस क्लब ऑफ रेणुकूट का 55 वां अधिष्ठापन समारोह मे लायंस क्लब इंटरनेशनल दुनिया के सबसे बड़े और सबसे सक्रिय सेवा संगठनों में से एक है। सामाजिक सेवा कार्य करने वाला गैर राजनीतिक संगठन जो 212 देशों में 49000 से अधिक क्लब और 1.4 मिलियन सदस्यों के साथ अपनी सेवाएं दे रहा है।

लायंस क्लब का उद्देश्य मानवता की सेवा करना और समुदायों के कल्याण में सक्रिय रुप से भाग लेना सेवा कार्य का प्रमुख क्षेत्र दृष्टि,हंगर रिलीफ,पर्यावरण,चाइल्डहुड कैंसर,मधुमेह,आपदा राहत, यूथ एम्पावरमेंट, ब्लड डोनेशन आदि अनेको कार्य करता चला आ रहा है।

लायंस क्लब ऑफ रेणुकूट का 55 वां अधिष्ठापन समारोह जो हिंडालको ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ था जिसमें प्रयास फाउंडेशन के दिलीप दुबे को उनके समाज सेवा के कार्यों को देखते हुए सम्मानित किया गया। जिसका मुख्य एजेंडा
सत्र 2024-25 के दौरान बेहतरीन कार्य करने वाले लायन साथियों को प्रेसिडेंट अवार्ड से सम्मानित करना था। सत्र 2025-26 के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह जिसमे समाज सेवा का सबसे सर्वोत्कृष्ट और कठिन सेवा रक्तदान जिसके द्वारा जरूरतमन्दों को साक्षात जीवन दान मिलता है इसी क्ष्रेत्र में बेहतरीन सेवा के लिए लायंस क्लब इंटरनेशनल के पदाधिकारी पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर व वर्तमान में मल्टीप्ल कॉउंसिल चेयरपर्सन पी.एम.जे.एफ.लायन इं0 रविन्द्र सग्गर पंजाब व डिस्ट्रिक्ट 321E में पदाधिकारी प्रभात चतुर्वेदी, उदय चंदानी, उमेश कक्कड़, वीरेंद्र गोयल और निधि कुमार द्वारा इंटरनेशनल सर्टिफिकेट व पिन भेंट कर सम्मानित किया गया ।

इस कार्यक्रम मे लायन सुभाष राय और साथ ही सत्र 25-26 के नए पदाधिकारी अध्यक्ष लायन रोबिन श्रीवास्तव,सचिव लायन ब्रजेश जायसवाल और कोषाध्यक्ष लायन नवीन जोशी एवं नवगठित टीम को बधाई और शुभकामनाएं दिया।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On