July 21, 2025 7:55 PM

Menu

एकला चलो की डगर पर भलाई का कारवां,

  • पर्यावरण प्रहरी श्री जगत नारायण विश्वकर्मा ने मजदूरी व तेंदुलकर पत्ता तोड़कर की पढ़ाई, सोनभद्र और सिंगरौली में प्रदूषण रोकने छेड़ी जंग।

म्योरपुर/ सोनभद्र – प्रशांत दुबे / आशीष गुप्ता / सोन प्रभात 

एकला चलो एकला चलो की गीत ………………………… नोबेल पुरस्कार से सम्मानित कवि रवींद्रनाथ टैगोर ने उस दौर में लिखा था जब हमारा देश आजादी के लिए अंगड़ाइयां लेने लगा था। आजादी के बाद भी गुरु टैगोर का लिखा हुआ यह गीत लोगों के जुबान पर है। यह गीत अकेले चलकर संघर्ष कर रहे वरिष्ठ पत्रकार एवं पर्यावरण कार्यकर्ता श्री जगत नारायण विश्वकर्मा पर फिट बैठता है। जिसने प्रदूषण के खिलाफ एनजीटी में मुकदमा दायर कर प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ जंग छेड़ रखी है और देश के सर्वोच्च अस्पताल एम्स जैसे एवं आईआईटी प्रोफेसर को दक्षिणांचल की भयावह स्थिति की जांच पड़ताल के लिए आने का आदेश दिलाकर इन दिनों राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा मे है।

 

छत्तीसगढ़ सीमावर्ती म्योरपुर ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत सागोबाँध निवासी एक गरीब परिवार में जन्मे श्री जगत नारायण विश्वकर्मा कभी जूनियर की फीस भरने के लिए गांव में मजदूरी एवं मई और जून के महीने में तेंदूपत्ता तोड़ने का कार्य करते थे।आगे की पढ़ाई ट्यूशन और अखबार बेचकर पूरा करने वाले पर्यावरण कार्यकर्ता श्री विश्वकर्मा सिंगरौली जोन में फैले प्रदूषण की रोकथाम के लिए के अकेले लड़ाई लड़ने का कई बार कार्य किया और सफलता भी पाई। श्री विश्वकर्मा वर्ष 2012 में दीपावली के दिन जब पागन नदी पर सांकेतिक अनशन पर बैठ गए,और किसी को यकीन नहीं हो रहा था कि खनन माफिया के साथ सफेद पोस और पुलिस की मिली भगत के खेल में अनशन का कोई असर दिखेगा लेकिन इसका ऐसा असर दिखा कि माफिया ने घुटने टेक दिए और पागन नदी में अवैध खनन रुक गया। और इसके बाद आज तक किसी ने इधर झांकने की कोशिश तक नहीं की। जगत नारायण विश्वकर्मा द्वारा क्षेत्र के उद्योगों के द्वारा फैलाए जा रहे हैं प्रदूषण के विरुद्ध एनजीटी में दरवाजा खटखटाने के पूर्व दिल्ली के मीडिया को भी यहां की फैलते प्रदूषण को लेकर अवगत कराया गया था।मसलन बीबीसी, तहलका, डॉउन टू अर्थ, एनडीटीवी पर प्रदूषण की समस्या छाई, तो लोगों का ध्यान सिंगरौली जोन के प्रदूषण की तरफ गया और आज परिणाम सबके सामने है। श्री विश्वकर्मा ने कहा कि समाज में चुनौतियों भरा काम सब करना चाहते हैं लेकिन आगे कोई नहीं आना चाहता। जबकि ऐसे मामलों में एक कदम बढ़ाइए तो और दस कदम बढ़ने का साथ मिल जाता है।

कुछ यूं ही कटता है दिल्ली तक का सफर

एनजीटी में मुकदमा करने वाले से जो करना है विश्वकर्मा दो सेट कपड़ों में विश्वास रखते हैं एक पहना और दूसरा धूल दिया। दिल्ली जाने के लिए आरक्षण नहीं मिला तो बोगी में नीचे अखबार बिछाकर बैठकर एवं लेटकर दिल्ली तक का सफर यूं ही करते हैं। लेकिन जनहित के मुद्दों पर पर्यावरण कार्यकर्ता श्री जगत नारायण विश्वकर्मा हमेशा तटस्थ रहते हैं।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On