July 26, 2025 5:13 PM

Menu

Myorpur : वज्रपात की चपेट में आया किशोर, मौके पर मौत – पिता गंभीर रूप से घायल

Prashant Dubey – सोनप्रभात न्यूज़, म्योरपुर (सोनभद्र), 

म्योरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत डडीहरा ग्राम पंचायत में शुक्रवार को आकाशीय बिजली गिरने की एक दर्दनाक घटना सामने आई है। बारिश के दौरान घर के ओसारी में बैठे एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना शुक्रवार दोपहर करीब ढाई बजे की है, जब 12 वर्षीय आशीष पुत्र रामनाथ अपने पिता के साथ घर की ओसारी (बरामदा) में बैठा था। इसी दौरान तेज गरज और चमक के साथ आकाशीय बिजली सीधा उनके ऊपर आ गिरी, जिससे आशीष की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, पास में बैठे पिता रामनाथ बुरी तरह झुलस गए।

घायल पिता का म्योरपुर सीएचसी में इलाज जारी

सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची लीलासी चौकी पुलिस ने घायल को म्योरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार जारी है।
चौकी प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि इस दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया गया, और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

 गांव में छाया मातम

किशोर आशीष की असमय मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। पूरा गांव शोकाकुल वातावरण में डूबा हुआ है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।

हर वर्ष दोहराते हैं हादसे, जागरूकता जरूरी

गौरतलब है कि मानसून सीजन में वज्रपात की घटनाएं लगातार सामने आती हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में अब भी लोग खुले में या पेड़ों के नीचे शरण लेते हैं, जो खतरनाक साबित होता है।
सरकार और प्रशासन को इस विषय में व्यापक जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है, ताकि ऐसी घटनाओं में कमी लाई जा सके।

आकाशीय बिजली से आसपास के कई स्कूलों के कमरों के पंखे भी जल गये

गांव के ग्रामप्रधान पति अयोध्या प्रसाद यादव,अमरजीत, अमरेश, ह्र्दयनरायन, राजकुमार, मंजू देवी, धर्मजीत, राजू, बिकेश, राजनाथ, रामगुलाम, परशुराम,संत कुमार यादव और मंजू यादव ने प्रशासन से मांग की है कि बरसात के मौसम में आकाशीय बिजली से लोगों की जान जाने की घटनाएं आम हैं। उन्होंने कहा कि यदि गांव में विद्युत तड़ित यंत्र लगा दिया जाए तो इस तरह की दुर्घटनाओं से बहुत हद तक बचाव हो सकता है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On