July 29, 2025 1:38 AM

Menu

सीतापुर विधायक के नेतृत्व में कांवरियों की टीम पहुंची मां वैष्णो मंदिर, डॉ. ए.के. गुप्ता (रौनियार) ने किया भव्य स्वागत

  • – 410 किलोमीटर की महायात्रा, 11 दिनों में पूरा कर जलाभिषेक का संकल्प।

डाला (सोनभद्र) अनिल अग्रहरि/ सोन प्रभात

छत्तीसगढ़ के सीतापुर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक एवं राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार से सम्मानित पूर्व सैनिक राम कुमार टोपो के नेतृत्व में निकली सैकड़ों कांवरियों की टोली सोमवार को डाला स्थित मां वैष्णो देवी मंदिर पहुंची। यहां वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी डॉ. ए.के. गुप्ता (रौनियार) ने समर्पित भाव से चुनरी ओढ़ाकर विधायक श्री टोपो और सभी कांवरियों का स्वागत किया।

डॉ. गुप्ता विगत चार वर्षों से इस यात्रा के हर पड़ाव पर निशुल्क भोजन, विश्राम और चिकित्सा जैसी आवश्यक व्यवस्थाएं कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह यात्रा काशी (वाराणसी) से शुरू होकर अंबिकापुर (छत्तीसगढ़) के मैनपाट चुरकी पानी स्थित शिव मंदिर तक कुल 410 किलोमीटर की दूरी तय करती है, जिसे कांवरिए 11 दिनों में पदयात्रा के रूप में पूर्ण करते हैं।

“महायात्रा 360” का संकल्प

विधायक राम कुमार टोपो ने इस अभियान को ‘महायात्रा 360’ नाम दिया है। उन्होंने कहा, “यह कोई सामान्य यात्रा नहीं, बल्कि यह आस्था, समर्पण और शक्ति का संगम है। महादेव और माता रानी के आशीर्वाद से हम यह कठिन मार्ग पूरी श्रद्धा से तय कर पा रहे हैं।”

श्री टोपो ने जानकारी दी कि महायात्रा के दौरान कुल 11 रात्रि विश्राम स्थल चिन्हित किए गए हैं:

  1. अहरौरा दुर्गा मंदिर
  2. लोहार इंटर कॉलेज
  3. हिंदूवादी आश्रम
  4. मां वैष्णो मंदिर (डाला)
  5. राधा-कृष्ण मंदिर (रेणुकूट)
  6. जनता महाविद्यालय (बभनी)
  7. संस्कृति केंद्र (वाटरफॉल नगर)
  8. प्रतापपुर अग्रसेन भवन
  9. अंबिकापुर अग्रसेन भवन
  10. बतौली मंगल भवन
  11. खड़गांव शिव मंदिर

प्रत्येक दिन 40 से 50 किलोमीटर की पदयात्रा की जाती है। सोमवार को डाला में मां वैष्णो मंदिर में संध्या आरती के साथ सभी कांवरियों ने दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

डॉ. गुप्ता का चौथा वर्ष सेवा में

संपूर्ण यात्रा मार्ग पर कांवरियों के लिए भोजन, चाय-पानी, दवा और आवास की पूर्ण व्यवस्था डॉ. ए.के. गुप्ता (रौनियार) द्वारा की जाती है। वे ऑल इंडिया रौनियार वैश्य समाज के संस्थापक एवं अध्यक्ष भी हैं। उनके नेतृत्व में एक युवा सेवा टीम ने मौके पर मौजूद सभी कांवरियों को मेडिकल किट भी वितरित की।

इस अवसर पर मौजूद प्रमुख लोगों में –
सज्जन गर्ग, आयुष बंसल, यश गर्ग, अंवित गर्ग, विनय अग्रहरि, विकास जायसवाल, अमन गोयल, सुमित केसरी, दिव्यांश गुप्ता, चंदन गुप्ता, रामानंद पाल, विराट भोये, भवानी सिंह, कविता तिर्की, वशिष्ठ दास, रूपेश आर्य गुप्ता, सूर्याकांत पैंकरा, अनेश्वर गुप्ता, लोचन दास सहित अन्य कांवड़िए व पत्रकार उपस्थित रहे।

अंत में संदेश

डॉ. गुप्ता ने कहा, “श्रद्धा, सेवा और सहयोग की इस यात्रा में हर वर्ष नए संकल्प जुड़ते हैं। जब तक शरीर साथ देगा, मैं इस पुण्य सेवा को करता रहूंगा।”

 

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On