August 2, 2025 12:10 PM

Menu

विंढमगंज : एक ही रात में दो स्थानों पर चोरी, दुकान से हजारों का सामान और ट्रैक्टर की बैटरी पर हाथ साफ

विंढमगंज, सोनभद्र | Nitish Jaiswal / Ashish Gupta- 

विंढमगंज थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। बीती रात क्षेत्र में चोरी की दो अलग-अलग घटनाओं ने लोगों की नींद उड़ा दी। बोम गांव में एक गुमटी का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों का सामान उड़ा लिया, वहीं जाताजुआ गांव में एक किसान के ट्रैक्टर की बैटरी पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया।

 गुमटी से उड़ाए 20 हजार रुपये के सामान

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बोम गांव में अलाउद्दीन नामक व्यक्ति की गुमटी को चोरों ने निशाना बनाया। शुक्रवार की सुबह लगभग 6 बजे जब वह रोज़ की तरह अपनी दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि गुमटी का ताला टूटा हुआ है और बाहर कुछ सामान बिखरा पड़ा है। अंदर जाकर देखने पर उनके होश उड़ गए—गुमटी में रखा लगभग 80 प्रतिशत सामान गायब था। पीड़ित के अनुसार, चोरी गए सामान की अनुमानित कीमत लगभग ₹20,000 है, जिसमें खाने-पीने के आइटम, किराना सामान और कुछ नकदी भी शामिल हो सकती है।

 ट्रैक्टर से बैटरी गायब

वहीं दूसरी घटना जाताजुआ गांव की है, जहां संजय यादव नामक किसान का ट्रैक्टर चोरों के निशाने पर आ गया। शुक्रवार सुबह जब वे अपने खेत की ओर जाने के लिए ट्रैक्टर के पास पहुंचे तो देखा कि ट्रैक्टर में लगी बैटरी गायब है। यह बैटरी ट्रैक्टर की महत्वपूर्ण इकाई होती है, जिसकी कीमत भी अच्छी-खासी होती है। संजय यादव ने बताया कि ट्रैक्टर खुले स्थान पर खड़ा था और संभवतः रात में ही चोरों ने बैटरी निकाल ली।

 पुलिस को दी गई तहरीर, कार्रवाई की मांग

दोनों पीड़ितों ने स्थानीय विंढमगंज थाना पुलिस को घटनाओं की लिखित तहरीर सौंप दी है और उचित कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही चोरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

 लोगों में भय का माहौल

लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से स्थानीय लोगों में भय और असुरक्षा का माहौल बन गया है। उन्होंने मांग की है कि पुलिस क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ाए और चोरों पर शिकंजा कसे, ताकि लोग राहत की सांस ले सकें।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On