August 8, 2025 1:45 AM

Menu

राजकीय विद्यालय रजखड़ की जर्जर हालत का एसडीएम ने लिया संज्ञान, बच्चों की सुरक्षा पर जताई चिंता.

दुद्धी, सोनभद्र- Nitish Jaiswal/ Jitendra Jaiswal – Sonprabhat 


खण्ड शिक्षा क्षेत्र दुद्धी अंतर्गत राजकीय विद्यालय रजखड़ की जर्जर स्थिति को लेकर प्रशासन सक्रिय हो गया है। गुरुवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे उपजिलाधिकारी निखिल यादव ने विद्यालय का निरीक्षण किया और भवन की बदहाल स्थिति पर गहरी चिंता जताई।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने विद्यालय की छत, दीवारों और दरवाजों की खस्ताहाल स्थिति को देखकर कहा कि यह भवन बच्चों के लिए खतरे से खाली नहीं है। बारिश के समय छत से पानी टपकता है, दीवारों में सीलन भर गई है और कई दरवाजे टूटे हुए हैं। विद्यालय के बच्चे बरामदे में बैठकर पढ़ने को मजबूर हैं, जिससे शिक्षा व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो रही है।

उपजिलाधिकारी ने प्रधानाध्यापिका को निर्देशित किया कि बारिश के दौरान बच्चों को सुरक्षित स्थानों पर बैठाकर पढ़ाई कराई जाए, जिससे किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके। साथ ही उन्होंने आश्वस्त किया कि विद्यालय की स्थिति की रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी और शीघ्र ही मरम्मत कार्य प्रारंभ कराया जाएगा।

एसडीएम निखिल यादव ने कहा कि शिक्षा की मूलभूत सुविधाएं बच्चों का अधिकार हैं और प्रशासन इस दिशा में गंभीरता से कार्य कर रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि अन्य विद्यालयों का भी निरीक्षण किया जाएगा, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी बच्चों को सुरक्षित और बेहतर शिक्षा का माहौल मिल सके।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On