August 14, 2025 4:12 AM

Menu

सब्जी भोजन का अंग ही नहीं दवाओं का भी करता है काम – डा. राजेश

  • फसल चक्र के जरिए कृषि उत्पादन को दे बढ़वा, खाली भूमि पर लगाए पेड़।
  • आई आई वा आर ने सौ किसानों को वितरित किया स्प्रे मशीन और ड्रेस।

गोविंदपुर(सोनभद्र) प्रशांत दुबे / सोन प्रभात

म्योरपुर ब्लॉक के गोविंदपुर स्थित बनवासी सेवा आश्रम के विचित्रा महा कक्ष में दो दिवसीय कीट प्रबंधन पर भारतीय सब्जी अनुसंधान वाराणसी द्वारा आयोजित प्रशिक्षण का शुक्रवार को सौ किसानों को स्प्रे मशीन और ड्रेस वितरण के साथ उन्नतशील सब्जी और खेती के साथ वनों के सरंक्षण के संकल्प के साथ समापन हुआ।प्रशिक्षण के दूसरे दिन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान के निदेशक डा राजेश कुमार ने कहा कि हमारा देश सब्जी उत्पादन में विश्व में चीन के बाद दूसरे स्थान पर है और दर्जन भर पड़ोसी देशों में सब्जी का निर्यात कर रहा है। सब्जी केवल भोजन ही नहीं दवाओं का भी काम करता है।जरूरत है कि हम पौष्टिक और विटामिन्स युक्त सब्जी का चयन करे और उत्पादन के साथ निर्यातक के रूप में उद्यमी बने ।

स्प्रे वितरण करते हुए कहा कि खेती और सब्जी में जो दवा का छिड़काव करते है वह 70 फीसदी सही जगह नहीं पहुंचता है हम स्प्रे के माध्यम से दवाओं का छिड़काव करे।और कुछ उचित शुल्क लेकर पड़ोसी किसानों के खेतों और सब्जी के खेती में छिड़काव कर आर्थिक रूप से मजबूत बने। डॉ नीरज ,डा सुदर्शन मौर्य,तथा डॉ कुलदीप श्रीवास्तव ने डॉ के के गौतम ने कहा कि मिट्टी में 16 तरह के खनिज लवण की जरूरत होती है।मिट्टी हटाने से खेत उपजाऊ नहीं रह जाती है उस उपजाऊ बनने में दस वर्ष लग जाते है।उसमे गोबर खाद डालनी होती है कहा कि दक्षिणांचल की जमीन समतल नहीं है और जिस जमीन पर खेती करने में दिक्कत हो उसने फलदार पौधे लगाकर अच्छी आमदनी हो सकती है।वैज्ञानिकों ने आलू की बोवाई और किस्मों की जानकारी के साथ क्षेत्र में उगाई जाने वाली फसल और सब्जियों की जानकारी दी।इस दौरान किसानों के सवालों का जवाब भी दिया।और मशरूम उत्पादन के प्रति जागरूक किया।तकनीकी अधिकारी डा अजय कुमार यादव ने स्प्रे मशीन के प्रयोग का प्रशिक्षण दिया ।

शुभा प्रेम ने आगंतुक वैज्ञानिकों और किसानों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आने वाले समय में क्षेत्र सब्जी उत्पादन में अग्रणी हो इसके लिए आगे भी प्रयास करते रहना होगा। मौके पर विमल सिंह,सुरेश कुमार,रघुनाथ भाई,जगमति,सुनीता, कैलाश, अशोक, बिहारी लाल सहित पांच ब्लॉक के 50 ग्राम पंचायत के सौ से ज्यादा किसान उपस्थित रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On