August 14, 2025 4:19 AM

Menu

गुरमा जिला कारागार में मुलाकाती बहनों ने बंदी भाइयों के कलाई में बांधी रक्षा सूत्र।

सोनभद्र / संवाददाता–संजय सिंह/ सोन प्रभात

गुरमा-सोनभद्र। जिला कारागार गुरमा में रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर भाई बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक राखी का पावन पर्व निरुद्ध महिला-पुरुष बन्दियों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ शांति ढंग से मनाया । इस अवसर पर उपस्थित मुलाकाती बहनों ने 157बंदी भाइयों के कलाई में रक्षा सूत्र बांधकर चंदन-रोरी लगाकर मुंह मीठा कराते हुए उनके दीर्घायु होने की कामना की। महिला बंदियों के भाइयों ने भी अपने-अपने बहनों से रक्षा सूत्र बंधवाकर उनको यथासंभव भेंट स्वरूप उपहार देकर बहनों से आशीर्वाद लिया।

इस मौके जेल में निरुद्ध बंदी भाइयों से मिलने महिला पुरुष और बच्चों सहित कुल 236 परिजनों ने मुलाकात की। जिला कारागार अधीक्षक अरुण मिश्रा ने बताया कि चुस्त-दुरुस्त सुरक्षा व्यवस्था के साथ सभी मुलाकाती भाई- बहनों को जेल प्रशासन की तरफ से जलपान की भी व्यवस्था किया गया था।

इस मौके पर जेल अधीक्षक अरुण मिश्रा ने बताया कि जेल के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को किसी भी त्यौहार पर अवकाश नहीं मिलता है और उन्हें सभी त्योहारों से अपने घर से दूर ही मनाने पड़ते हैं। रक्षाबंधन का त्यौहार भी वह अपने घर जाकर या बहन के यहां जाकर नहीं मना पाते हैं और उनके बहनें रक्षा सूत्र बांधने से वंचित रह जाती है। कुछेक बहनें डाक से राखी जरूर भेज देती हैं, ठीक उसी प्रकार बंदी भी जेल में निरुद्ध होने के कारण अपनी बहन के घर या बहनों के यहां जाकर राखी नहीं बनवा पाए हैं और त्योहार नहीं मना पाते हैं। ऐसे में निरुद्ध बंदी जनों को मुलाकाती बहनों को राखी बांधने का जेल प्रशासन द्वारा सुनहरा अवसर प्रदान किया गया है। रक्षा- सूत्र बांधे जाने से बंदी अपने को सौभाग्यशाली महसूस करते हुए भावुक हो उठे। जेल का जेल का वातावरण पूरी तरह बदल गया है। पूरे जनपद में चारों तरफ प्रशंसा हो रही है तथा बंदी गुणगान करने से नहीं थकते। इस अवसर पर जेलर अरविंद कुमार सिन्हा,डिप्टी जेलर अखिलेश कुमार पांडेय, गंगा प्रसाद, गौरव कुमार, गरिमा, चीफ हेड वार्डन वीरेंद्र कुमार तिवारी, काशी प्रसाद, अनेकों बंदीरक्षकों समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On