August 14, 2025 8:17 AM

Menu

रेणुकूट के रवि सिंह ने इंटरनेशनल ताइक्वांडो थाईलैंड में रचा इतिहास, टूर्नामेंट में भारत के लिए जीता ब्रॉन्ज़ मेडल।

सोनभद्र/ सोन प्रभात – यू. गुप्ता 

रेणुकूट मे रहने वाले रवि सिंह, पुत्र महामाया प्रसाद सिंह जो हिण्डालको इंडस्ट्रीज लिमिटेड, रेणुकूट के विभाग ब्वायलर को-जेनरेशन में कार्यरत हैं, ने अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भारत ही नहीं वरन पूरे सोनभद्र का का नाम रोशन किया है।

रवि सिंह ने पुरुष वर्ग के अंडर 58 किलो भार में थाईलैंड के पटाया शहर में आयोजित 8वीं हीरोज़ ताइक्वांडो इंटरनेशनल चैम्पियनशिप 2025 (9 और 10 अगस्त 2025) में शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज़ मेडल जीतकर पूरे देश और अपने जिले सोनभद्र और रेणुकूट का मान बढ़ाया है।


इस प्रतियोगिता में दुनियाभर के 32 देशों के खिलाड़ी शामिल हुए थे रवि सिंह ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने टीम कोच हरप्रीत सिंह और राकेश कुमार एवं गुरु, माता-पिता और हिण्डालको इंडस्ट्रीज रेणुकूट एवं टीम निशा बबलू सिंह रेणुकूट और विजय प्रताप सिंह को देते हुए कहा आपके सहयोग, मार्गदर्शन और विश्वास की वजह से मैं थाईलैंड में इंटरनेशनल प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज़ मेडल जीत सका। यह उपलब्धि केवल मेरी नहीं, बल्कि हम सभी की है। भारत का नाम रोशन करने का यह सपना आप सबके समर्थन से पूरा हुआ। —”देश के लिए खेलना मेरे जीवन का सबसे बड़ा गर्व है। इस जीत के पीछे मेरे परिवार, गुरुजनों और हिण्डालको परिवार का सहयोग और आशीर्वाद है।”

रवि सिंह की इस ऐतिहासिक उपलब्धि से उनके परिवार, रिश्तेदारों, मित्रों और रेणुकूट हिण्डालको इंडस्ट्रीज के पूरे स्टाफ में खुशी की लहर दौड़ गई। जिले और रेनुकूट के लोगों ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On