August 14, 2025 2:25 AM

Menu

अवैध खनन व ओवर लोडिंग पर प्रभावी नियंत्रण लगाने हेतु सभी विभाग समन्वय स्थापित कर कार्यवाही करें सुनिश्चित- जिलाधिकारी।

सोनभद्र /  जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोन प्रभात

सोनभद्र जिलाधिकारी श्री बी0एन0 सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में अवैध खनन एवं परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक व जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की गयी, बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, खनन विभाग, वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप अवैध खनन व ओवर लोडिंग पर प्रभावी नियंत्रण लगाने हेतु सभी विभाग आपस में समन्वय स्थापित करते हुए कार्यवाही सुनिश्चित करें।

 

इस दौरान जिलाधिकारी ने ज्येष्ठ खान अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि खनन क्षेत्रों का निरीक्षण किया जाये और कितने क्षेत्रों में खनन हो रहा है, कितने परमिटों की बिक्री की गयी आदि बिन्दुओं पर नियमित रूप से निगरानी की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये, उन्होने ने कहा कि लोडिंग प्वाइंट से ही गाड़ियों की लोडिंग की चेकिंग की जाये जिससे कि गाड़ियों के आवेर लोड़िग पर प्रभावि नियत्रंण लगया जा सके उन्होने कहा कि जिला खनिज निधि फाउन्डेशन निधि के माध्यम से जो भी निर्माण कार्य जनपद में कराये जा रहे है उन निर्माण कार्यो की जाॅच कराकर व जिला खनिज फाउन्डेशन का बोर्ड लगाकर जो भी धनराशी शेष बची है उसके भुगतान की कार्यवाही अतिशीघ्र सुनिश्चित की जाये, जिन भी संस्था द्वारा निर्माण कार्य पूर्ण कर लिये गये उनके भुगतान कार्यवाही सुनिश्चित की जाये नये निर्माण कार्यो केे प्रस्ताव में ओवर स्टीमेट न होने पाये इसकी बेहतर ढंग से जाॅच की जाये जिन भी कार्यदायी संस्थाओं को जिला खनिज फाउन्डेशन निधि से कार्य हेतु जो भी धनराशि अवमुक्म की जाये यदि उस संस्था द्वारा समय से कार्य पूर्ण नहीं किया जाता है तो लोक निर्माण विभाग द्वारा जोे पेनाल्टी के नियम लागू है उस तरह के नियम जिला खनिज फाउन्डेशन निधि में भी लागू किये जाये जिससे कि निर्माण कार्य समय से पूर्ण हो सकें।

इस दौरान जिलाधिकारी ने ए0आर0टी0ओ0, खनन विभाग व पुलिस को संयुक्त रूप से निर्देशित करते हुए कहाकि बिना नम्बर प्लेट, बिना माइन टैग के वाहन बरामद होते हैं, तो उन्हें ब्लैकलिस्टेट किये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये, इस मौके पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री वागीश कुमार शुक्ला, अपर, उप जिलाधिकारी दुद्धी श्री निखिल यादव, उप जिलाधिकारी घोरावल आशीष कुमार त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी ओबरा विवेक सिंह, ज्येष्ठ खान अधिकारी शैलेन्द्र सिंह उपस्थित रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On