August 14, 2025 8:21 AM

Menu

आगामी त्यौहारों को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न!

  • किसी भी नई परंपरा शुरुआत करने पर मनाही

जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोनभद्र

दुद्धी सोनभद्र पुरानी कोतवाली परिसर में सोमवार की शाम 5:00 बजे श्री कृष्णा जन्माष्टमी और चेहल्लुम के त्यौहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम निखिल यादव के द्वारा की गई। जिन्होंने सभी से शांति और सद्भाव से त्यौहार मनाने की अपील किया.
एडिशनल एसपी श्री त्रिपाठी ने श्री कृष्णा जन्माष्टमी और चेहल्लुम के त्यौहारों को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए लोगों से अपील किया, वही समय अनुरूप दोनों त्योहारों को मनाए जाने की भी बात कही, बैठक पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार राय ने सभी से अपील किया कि त्योहारों को आपसी भाईचारे और सद्भाव के साथ मनाएं। उन्होंने यह भी कहा कि त्योहारों के दौरान किसी भी असामाजिक तत्वों के द्वारा यदि खलल डाला जाता है तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

दोनों समुदाय के लोगों ने प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया और त्योहारों के दौरान शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने का संकल्प लिया, प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने दोनों समुदाय के लोगों से अपील किया कि त्योहार को शांतिपूर्ण व भाईचारे के साथ मनाये यदि कोई भी समस्या त्यौहार मनाने को लेकर आती है, तो वह प्रशासन को सूचना दें, पुलिस प्रशासन उनके सहयोग के लिए सदैव तत्पर है।

इस मौके पर फतेहमोहमद खान, तालिम शाह, फैजउल्लाह नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन पूर्व चेयरमैन राज कुमार अग्रहरी कन्हैया अग्रहरि,मंडल अध्यक्ष दीपाक शाह, सुरेंद्र अग्रहरी,नंदलाल अग्रहरी,बिजली विभाग, अवर अभियांता राकेश कुमार मौर्य, विद्युत कर्मी जगत जयसवाल ग्यासुद्दीन शाह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि टेढ़ा सरजू यादव,प्रधान गुडडू खान, जगत नारायण दिघुल,लक्षनधारी रंन्नू, प्रेम नारायण सिंह, सोनू खान, आनंद अग्रहरी,शाहनवाज अली, सहित वरिष्ठ उप निरीक्षक सुरेशचंद द्विवेदी कस्बा इंचार्ज जयशंकर राय एस आई राधेश्याम कांस्टेबल अशोक कुमार, विनोद कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On