August 15, 2025 5:47 PM

Menu

अनियंत्रित होकर मारकुंडी घाटी मे डीजल लदा टैंकर पलटा, डीजल लेने दौड़े स्थानीय।।

  •  बह रहे डीजल को भरने के लिए मचा अपरा- तफरी, खलासी जख्मी।
  • मारकुंडी घाटी बना हादसों का गढ़।
  • आए दिन बेकसूर लोग हो जाते हैं जख्मी।

सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी घाटी मे शुक्रवार की दोपहर तकरीबन 02:30 बजे डीजल लदा टैंकर वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे बीस हजार लीटर डीजल आधे घंटे तक बहता रहा है।इस दौरान छोटे बडे़ वाहन चालको जमकर अपने वाहन मे डीजल भरा एंव आस-पास के लोगो ने बाल्टी एंव बडे डब्बो मे जमकर डीजल लूटने की अफर तफरी मचती रही, इस दौरान मारकुंडी घाटी मे आधे घंटे तक जाम लगा रहा और यातायात बाधित भी रहा। इस हादसे मे टैकर चालक बाल-बाल बच गया जबकी खलासी पैर मे गंभीर रूप से चोट लगने जख्मी हो गया। टैकर चालक संदीप गुप्ता निवासी चौक थाना मुगलसराय ने बताया की वह मुगलसराय से अपने वाहन मे 20,000 लीटर डीजल लादकर वह छत्तीसगढ जा रहा था इस हादसे मे मेरा खलासी अरविंद यादव निवासी सरेशर जनपद मुगलसराय पैर मे गंभीर चोट लगने से जख्मी हो गया।

सूचना पर गुरमा चौकी इंचार्ज धर्मनारायण भार्गव ने मौके पर पहुंच तत्काल फायर बिग्रेड की वाहन मौके पर बुलाकर जख्मी खलासी को एम्बुलेंस से उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिये। इस दौरान मार्ग पर डीजल गिरने से दर्जनो बाइक सवार अनियंत्रित गिर जाने से हल्की रूप से जख्मी भी हो गये।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On