August 18, 2025 4:25 PM

Menu

म्योरपुर : मां ने बाइक चलाने से रोकी तो युवक ने लगा ली फांसी.

म्योरपुर/सोनभद्र – रिपोर्ट – बाबू लाल शर्मा, 

म्योरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बलियरी गांव में रविवार की देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां 18 वर्षीय युवक ने महज इसलिए अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली क्योंकि उसकी मां ने नशे की हालत में बाइक चलाने से उसे रोक दिया था। घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल है और परिजन गहरे सदमे में हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक युवक नीरज गोड़ (18 वर्ष) पुत्र हरिशंकर गोड़ हाल ही में हैदराबाद से कमाई करके अपने गांव लौटा था। बताया जाता है कि नीरज लगभग 15 दिन पूर्व अपने पिता के साथ हैदराबाद गया था, जहां वह काम करता था। बीते शनिवार को ही वह घर लौटा था। रविवार की रात उसने शराब का सेवन किया और नशे की हालत में अपनी मां से बाइक की चाबी मांगी। मां ने उसकी हालत को देखते हुए बाइक चलाने से मना कर दिया।

परिजनों के अनुसार, इसी बात से नाराज होकर नीरज घर से कुछ दूरी पर चला गया और सौ मीटर दूर एक आम के पेड़ पर गमछे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब काफी देर तक वह घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। खोज के दौरान घर से लगभग सौ मीटर दूर आम के पेड़ पर उसका शव लटकता मिला। यह दृश्य देखते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया और पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया।

सूचना मिलने पर म्योरपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आवश्यक पूछताछ के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु दुद्धी भेज दिया। इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On