August 19, 2025 5:39 PM

Menu

भगवान श्रीकृष्ण की निकली मनोरम झांकी विभिन्न स्थलों पर हल्दी रंग के साथ मटका फोड़ दही हांडी का आयोजन , सैकड़ो वर्षों से अंग्रेजों के जमाने से चली आ रही अनवरत परम्परा.

Duddhi –  जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोनभद्र ,

दुद्धी सोनभद्र तहसील स्टेट का दर्जा प्राप्त अंग्रेजों के जमाने से चलें आ रहे ऐतिहासिक भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की पावन परंपरा का तत्कालीन समय में जब तहसीलदार कलेक्टर हुआ करते थे कलेक्टर के सामने से होकर झांकी गुजरने की सैकड़ो वर्षों की परंपरा उपरांत आजाद देश हिंदुस्तान में आज भी भगवान श्री कृष्ण की झांकी मंदिर परिक्रमा की परंपरा का निर्वाह हिंदू धर्म के मतावलंबी सनातनी तभी से करते चलें आ रहें हैं।

भगवान श्रीकृष्ण का जन्म शनिवार को रात्रि 12:00 बजें होने के उपरांत एक दिन डोल अर्थात भगवान के मूर्ति की झांकी कों मंदिरो व अपने घर पर भजन कीर्तन पूजन उपरान्त सोमवार को तीसरे दिन झांकी नगर भ्रमण की परंपरा के तहत श्रीरामलीला मैदान से डोल दर्जनों की संख्या में प्रमुख मार्गो से होकर भगवान श्रीकृष्ण की झांकी पत्ता कंपनी गोदाम से घर-घर आरती की अनोखी आस्था की परंपरा में घर परिवार बच्चे सभी पूजन में हिस्सा लेते हुए अपना जीवन मानो कृतार्थ कर रहे थे ।

भगवान श्रीकृष्ण की झांकी तहसील परिसर से होकर मंदिर परिक्रमा दर्जनों थानों की फोर्स,घोषित अति संवेदनशील दुद्धी में, एक-एक मूर्ति को सुरक्षा के घेरे में लेकर पुलिस चप्पे चप्पे पर मौजूद रही। शिवाला मंदिर, श्री संकट मोचन मंदिर, वार्ड 8 कसेरा मुहाल, रामनगर वार्ड 10, व भव्य विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल आदि द्वारा रामलीला खेल मैदान पर दही मटका हांडी फोडने की परंपरा का निर्वहन हुआ। हिन्दी फिल्मी भक्ति गीतों के साथ डीजे के धुन पर युवा जमकर नाचते गाते नगर भ्रमण किया।

साथ में जय बजरंग अखाड़ा समिति अध्यक्ष पंकज जायसवाल, जेवीएस महामंत्री /भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक शाह, नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला कार्यवाह रविंद्र जायसवाल, संरक्षक कन्हैया लाल अग्रहरि, पूर्व नगर अध्यक्ष कमल कानू , राजकुमार अग्रहरि , जिला बौद्धिक प्रमुख नंदलाल अग्रहरि एडवोकेट, जिला समरसता प्रमुख अरुणोदय जौहरी, धीरेंद्र सिंह, सुरेंद्र कुमार गुप्ता, स्वच्छता मिशन ब्रांड एंबेसडर जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी, सुमित कुमार सोनी, मनीष कुमार जायसवाल, सोनू जायसवाल, शिबू कुमार जायसवाल,कृपा शंकर अग्रहरी, बिगऊ जायसवाल, पीयूष कुमार अग्रहरी, पियूष कसेरा इस अवसर पर उप जिलाधिकारी दुद्धी निखिल कुमार यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी दुद्धी राजेश कुमार राय व पिपरी क्षेत्राधिकार अमित कुमार साथ हीं प्रभारी निरीक्षक दुद्धी मनोज सिंह , कस्बा इंचार्ज सहित दर्जनो थाना के प्रभारी निरीक्षक व उप निरीक्षक पुलिस एवं पीएसी के जवान चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के साथ मौजूद रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On