गांव की खूबियों और कमियों को समाज तक लाएंगे स्वराज्य साथी

  •  चार दिवसीय फोटो वीडियो निर्माण प्रशिक्षण का हुआ समापन.

म्योरपुर/सोनभद्र – Prashant Dubey/ Sonprabhat News 

म्योरपुर ब्लॉक के गोविंदपुर स्थित बनवासी सेवा आश्रम में स्वराज्य साथियों और प्रेरकों के चार दिवसीय फोटो विडियो मेकिंग प्रशिक्षण का गुरुवार को राष्ट्र गान और रवीन्द्रनाथ टैगोर के शताब्दी वर्ष को याद करते हुए समापन किया गया। प्रशिक्षण के बाद अपने अनुभव में स्वराज्य साथी युवाओं ने कहा कि वह गांव में प्रेरणा प्रद कहानियों जैसे सफल किसान,सफल मजदूर, छात्र स्वाबलंबी बनी महिला को सोशल मीडिया के जरिए समाज तक लाएंगे और जिससेअन्य लोगों को प्रेरणा मिल सके।

साथ की गांव में भ्रष्टाचार, मजदूरों की परेशानी,शिक्षा स्वास्थ्य ,बीमारी जैसे ज्वलंत मुद्दों को भी समाज के सामने रखेंगे। समापन अवसर पर शुभा प्रेम ने कहा कि सोशल मीडिया के जरिए गांव की अच्छाइयों को साझा करना चाहिए। आप जो सीखे है उससे बेहतर तभी कर सकेंगे जब आप लगातार प्रयास करेंगे। कहा कि सोच और व्यवहार एक हो तो सफलता मिलती है।प्रशिक्षण अजहर और अभिषेक पांडेय ने युवाओं के लगन और प्रयास को सराहा कहा कि सबने अच्छे से सीखने का प्रयास किया।इस मौके पर देवनाथ सिंह,प्रदीप पाण्डेय, जगत भाई,राकेश कुमार,मनोज अभिषेक शर्मा,मोनिका,राम कुमार,इंद्रावती केवला दुबे, आदि उपस्थित रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On