शक्तिनगर पुलिस की बड़ी कामयाबी : चोरी की बोलेरो और दो बाइक बरामद, तीन अन्तर्राज्यीय चोर गिरफ्तार.

सोनभद्र। थाना शक्तिनगर पुलिस ने रविवार को एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए चोरी की बोलेरो और दो मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को दबोच लिया, जबकि गिरोह का सरगना मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। बरामदगी की गई गाड़ियों की अनुमानित कीमत करीब पांच लाख रुपये बताई जा रही है।

कैसे हुआ खुलासा?

24 अगस्त 2025 को पुलिस टीम बलियानाला स्थित अवध पेट्रोल पंप तिराहे के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस बीच मुखबिर ने सूचना दी कि 21 अगस्त को खड़िया बैरियर से चोरी हुई बोलेरो (UP 64 Q 4241) उसी रास्ते से बलियानाला की ओर लाई जा रही है। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर बोलेरो को रोक लिया और उसमें सवार तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि वाहन का चालक पवन गिरी पुलिस को चकमा देकर भाग निकला।

पूछताछ में बड़ा खुलासा

गिरफ्तार आरोपियों ने कबूल किया कि यह गिरोह मिलकर गाड़ियां चोरी कर मध्यप्रदेश और आसपास के क्षेत्रों में बेचता है। पूछताछ में सूरज साकेत ने स्वीकार किया कि उसके घर पर चोरी की एक TVS अपाची बाइक छिपाई गई है। तलाशी लेने पर बाइक बरामद की गई, जिसका चेसिस नंबर खुरचकर मिटाया गया था। वहीं, फरार आरोपी पवन गिरी के घर से पुलिस ने मिट्टी में दबाई गई एक जली हुई मोटरसाइकिल बरामद की।

इतना ही नहीं, पवन गिरी के बरामदे में खड़ी स्प्लेंडर प्लस (MP 66 ZF 2813) के बारे में आरोपी रामानंद शर्मा कोई कागजात पेश नहीं कर सका, जिसके चलते उसे मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 207 के तहत सीज कर लिया गया।

गिरफ्तार आरोपी

  1. रामानंद शर्मा उर्फ प्रिंस (20 वर्ष), निवासी बरौहा थाना बैढ़न, जिला सिंगरौली (म.प्र.)

  2. सूरज साकेत उर्फ साइको (21 वर्ष), निवासी परसौना थाना बैढ़न, जिला सिंगरौली (म.प्र.)

  3. करन शर्मा (19 वर्ष), निवासी बरौहा थाना बैढ़न, जिला सिंगरौली (म.प्र.)

फरार आरोपी – प्रमिटवा उर्फ पवन गिरी, निवासी अमलोरी बस्ती थाना नवानगर, जिला सिंगरौली (म.प्र.)।

बरामदगी का विवरण

  • बोलेरो चारपहिया वाहन (UP 64 Q 4241)

  • दो मोटरसाइकिलें (टीवीएस अपाची व जली हुई बाइक)

  • एक स्प्लेंडर प्लस बाइक (MV Act में सीज)

कार्रवाई में जुटी पुलिस टीम

  • उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह (चौकी प्रभारी बीना)

  • उ0नि0 दिनेश गौतम (थाना शक्तिनगर)

  • हे0का0 अशोक कुमार सिंह, हे0का0 दिनेश (थाना शक्तिनगर)

पुलिस का बयान

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि जिले में अपराधियों पर लगातार कार्रवाई जारी है। बरामदगी के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है। पुलिस का मानना है कि इस गिरोह से जुड़े अन्य लोग भी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On