August 29, 2025 5:04 PM

Menu

चुर्क में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 06 चोरी की मोटरसाइकिलों संग 03 शातिर चोर गिरफ्तार।

सोनभद्र। संजय सिंह / वेदव्यास सिंह मौर्य / सोन प्रभात 

जनपद सोनभद्र की रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने चुर्क मार्ग के पास एक टीनशेड से चोरी की 06 मोटरसाइकिलों के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उनके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।

रातभर चली कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर कुमार मिश्रा के पर्यवेक्षण में रात्रि गश्त की जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि घसिया बस्ती के पास बने एक टीनशेड में चोरी की मोटरसाइकिलें छिपाई गई हैं, जिन्हें पिकअप से लादकर बिहार भेजा जाना है।

सूचना पर सक्रिय हुई थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने छापेमारी की। पुलिस को देखकर वहां मौजूद 5 संदिग्धों में से 2 भाग निकले, जबकि 3 चोरों को चोरी की 6 मोटरसाइकिलों के साथ मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।

बिहार में बेचते थे चोरी की बाइक

गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे अलग-अलग स्थानों से मोटरसाइकिलें चोरी कर टीनशेड में छिपाते थे और बाद में उन्हें पिकअप से बिहार ले जाकर नम्बर प्लेट बदलकर औने-पौने दामों पर बेच देते थे। वहां उनके फरार साथी ग्राहकों को सेट करते थे। बिक्री से प्राप्त रकम सभी आपस में बांटकर जीविकोपार्जन करते थे।

गिरफ्तार अभियुक्त

  1. सत्यम चौबे, पुत्र विपिन चौबे, निवासी लखनवार खुर्द, थाना रॉबर्ट्सगंज (उम्र 20 वर्ष)
  2. दिलीप यादव, पुत्र रामसूरत यादव, निवासी लखनवार खुर्द, थाना रॉबर्ट्सगंज (उम्र 20 वर्ष)
  3. देवराज चौबे उर्फ राज चौबे, पुत्र स्व. सुबास चौबे, निवासी मझिगाँव चौबे, थाना रॉबर्ट्सगंज (उम्र 18 वर्ष)

फरार अभियुक्त

  1. राहुल, पुत्र अज्ञात, निवासी बभनौली तेन्दु, थाना रॉबर्ट्सगंज
  2. चिरंजीव उर्फ आर्यन, पुत्र रामचन्द्र, निवासी बराक, थाना शाहगंज

बरामद वाहन

  • 2 अदद अपाचे मोटरसाइकिल (UP 65 EM 2415, UP 65 EE 7330)
  • 1 स्प्लेंडर प्रो (UP 65 BA 0975)
  • 1 हीरो एचएफ डीलक्स (UP 63 BB 0573)
  • 1 पल्सर (UP 64 AR 6773)
  • 1 होंडा साइन (फर्जी नम्बर प्लेट लगी हुई)

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

इस सफलता में उ0नि0 आशुतोष सिंह (चौकी प्रभारी कांशीराम आवास), उ0नि0 विनोद यादव (चौकी प्रभारी चुर्क), उ0नि0 जितेन्द्र सरोज, उ0नि0 संजय सिंह (चौकी प्रभारी नई बाजार) सहित हेड कांस्टेबल मनीष कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, कन्हैया यादव, अभिमन्यु यादव व कांस्टेबल शशिकान्त सरोज की अहम भूमिका रही।

कानूनी कार्रवाई

गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना रॉबर्ट्सगंज पर मु0अ0सं0-896/2025 धारा 317(2), 317(3), 317(4), 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2) बीएनएस में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On