Duddhi : ताबड़तोड़ चोरी की घटना से दहशत, कपड़ा व्यवसायी के बाद मल्लदेवा में चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम।

  •  सीसी फुटेज में आधा दर्जन से अधिक लोग दिखे, गोल बंद होकर घटना को दिया अंजाम।

दुद्धी / सोनभद्र जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोन प्रभात 

दुद्धी सोनभद्र कोतवाली अंतर्गत दिनांक 28 अगस्त 2025 की आस पास कॉलोनी निवासी अनुसार देर रात्रि लगभग 3 बजें को कपड़ा व बीड़ी पत्ते के व्यवसायी मोहम्मद आलम निवासी वार्ड 5 हिमाचल कॉलोनी के ठीक सामने वाली गली में तकरीबन 11 लाख नगद व लगभग 30 लाख रुपए के जेवरात पर दीवार फांदकर ताला तोड़कर चोरी की सनसनीखेज घटना कों चोरों ने अंजाम दिया ही था कि ग्राम मल्लदेवा में डॉक्टर लवकुश प्रजापति के सामने सैमसंनदास उम्र लगभग 70 वर्ष पुत्र जीवन दास के घर भी चोरी की वारदात प्रकाश में तब आई जब फुकरे भाई निर्मल बेंजामिन दिनांक 29 अगस्त 2025 को प्रातः घर कों देखने गेट खोलकर अंदर पहुँचे हीं थें की चोरों ने दरवाजे का कुण्डी काटकर घर के अंदर 5 से 6 दरवाजे का कुण्डी कटा देखकर फुफेरे भाई निर्मल बेंजामिन आवक रह गए।

घटना की सूचना स्थानीय थाना कोतवाली दुद्धी को दूरभाष द्वारा दिया। घर में आलमारी, गुलक आदि से लगभग ₹30,000 रूपये नगदी व साड़ी कपड़े आदि चोरी की घटना बक्शा, अलमारी, लॉकर तोड़कर चोरों ने अंजाम दिया। चोरी की वारदात के वक्त घर पर कोई नहीं था मकान मालिक उपचार कराने नोएडा 25 से 30 दिनों से थें। छः दरवाजा का कुंडी कटा व ताला मौके पर पडा मिला। घर के ऊपरी तल पर कुंडी काटकर ताला खोलकर अंदर प्रवेश का प्रयास किया गया परंतु सेंटर लॉकिंग ताला अंदर से बन्द होने के कारण अंदर प्रवेश नहीं कर सके।

घटना की सूचना पर थाना कस्बा दुद्धी इंचार्ज दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और घर परिवार के लोगों से घटना की जानकारी लिया। ताबड़तोड़ घटना कों लेकर दुद्धी नगर एवं आसपास के गांव में भय व असुरक्षा का माहौल व्याप्त है।

एक ही रात को कहीं घरों में चोरी का प्रयास हुआ जिसमें भुल्लन सिंह के घर में चोर कैमरे के सामने आने पर सेंसर सायरन की आवाज बजने से चोरी की घटना को अंजाम नहीं दे सके परंतु कपड़ा एवं बीड़ी पत्ता व्यापारी आलम अंसारी व सैमसंनदास के घर में चोरी की घटना को अंजाम देने में सफल रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On