लोक निर्माण विभाग ने सड़क चौड़ीकरण का कार्य किया प्रारंभ, खत्म होगी मुर्धवा मोड़ से बीजपुर जाने के मार्ग की जाम की समस्या.

सोनभद्र/ U. Gupta / Sonprabhat News 

रेणुकूट के मुर्धवा मोड़ से बीजपुर जाने वाले मुख्य मार्ग पर लोक निर्माण विभाग ने सड़क चौड़ीकरण कार्य शुरू कर दिया है। रविवार को जेसीबी मशीन से सड़क के किनारे की जमीन की खुदाई कर जगह बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है।

लोक निर्माण विभाग के साइड इंचार्ज के अनुसार, मुर्धवा बीजपुर के इस मोड़ पर बड़े बड़े वाहनों को घूमने में काफी परेशानी होती थी उसको देखते हुए घुमावदार सड़क को उसके किनारे के अतिक्रमण को आज जेसीबी लगाकर साफ किया गया है। इस अतिक्रमण से कई कई घंटे तक जाम लगा रहता था।

इससे म्योरपुर से लेकर बीजपुर जाने वाले काफी कर्मचारियो, स्कूली बच्चों और मरीजों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ती थी।

लोक निर्माण विभाग की योजना के तहत सड़क किनारे की मिट्टी की खुदाई कर फिर उसमें सोलिंग डाली जाएगी और सड़क की ऊपरी परत को दुरुस्त किया जाएगा। इससे वाहनों की आवाजाही काफी आसान होगी।

वही स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क से सटी दुकानों के कारण पटरी सड़क काफी छोटी हो गई है। नागरिकों ने कहा कि सिर्फ सड़क चौड़ीकरण काफी नहीं है। अतिक्रमण हटाने से भी स्थायी समाधान संभव होगा।

इस मार्ग से रेणुकूट, बीजपुर, म्योरपुर और बभनी के बीच एक दिन मे हजारों वाहन गुजरते हैं। सड़क को स्थायी रूप से चौड़ा करने से काफी राहत मिलेगी।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On