डबरा निवासिनी माता सुधा पहारिया जी ने काशी में ली जल समाधि.

Singrauli – Suresh Gupta/ Sonprabhat News 

दिनांक 20 अगस्त से 28 अगस्त तक काशी वाराणसी के अस्सी घाट पर चल रहे शिव कथा में गहोई धर्म परायण समिति ग्वालियर के तत्वावधान में सैकड़ों भक्तों ने पहुंचकर शिव कथा का श्रवण किया, कथा के समापन दिवस 28 अगस्त पर पूर्णाहुति एवं पूजा अर्चना संपन्न की गई, इस अवसर पर शिव भक्त डबरा निवासिनी सुधा पहारिया जी ने पूर्ण श्रद्धा भक्ति से पूजन कार्य किया, तत्पश्चात कथा वाचक गुरु जी को साष्टांग प्रणाम करते हुए कथा स्थल से गंगा तट पर प्रस्थान कर गई, मार्ग में स्थित सभी मंदिरों में पूजा अर्चना कर ईश्वर की स्तुति करते हुए शिव लोक भेजने की प्रार्थना की, प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार माता जी अश्रु पूर्ण होकर सम्पूर्ण भक्ति भाव से प्रभु का जाप करते हुए गंगा तट की ओर बढ़ रही थी , काशी स्थित केदार नाथ घाट पर पहुंच कर श्रद्धेय माता सुधा पहारिया जी ने नील कंठ महादेव से प्रार्थना करते हुए अपने मोक्ष हेतु शिव धाम में जाने की मंशा प्रगट की, और वहां से प्रस्थान कर गंगा घाट की सीढ़ी से उतरकर मां गंगा की गोद में समा गई, कथा वाचक श्री महाराज जी के अनुसार माता जी ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर गंगा मैया के श्री चरणों में स्वयं को विसर्जित कर भगवान को समर्पित किया है,

कथा वाचक श्री महाराज के अनुसार गौ शाला नर्मदापुरम में एक सितंबर को 100 गौ माता तथा 11 ब्राह्मणों को भोजन माता जी के निमित्त किया जाएगा!! बताते चले माता सुधा पहारिया का जीवन का अधिकतम समय वृंदावन में बीता है, आपने माया मोह से विरत होकर केवल भक्ति भाव में अपना जीवन अर्पित किया है, आप अपने पीछे भरा पूरा परिवार त्याग कर वैकुंठ धाम में प्रस्थान कर गई!!

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On