म्योरपुर /पंकज सिंह
स्थानीय थाना क्षेत्र के देवरी गांव के मौर्या ढाबा के समीप बीजपुर-मुर्धवा पर हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई ।सोमवार की सुबह करीब सात बजे बीजपुर जा रही बाइक सामने आ रही बोलेरो से टकरा गई।

हादसे में बाइक सवार युवक सुरेश 45 वर्ष पुत्र गया प्रसाद निवासी मधूपुर गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस द्वारा घायल को सीएचसी म्योरपुर में भर्ती कराया गया, जहां उपस्थित चिकित्सक डा० शिशिर श्रीवास्तव ने घायल का इलाज शुरू कर दिया हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज हेतु जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया लेकिन जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही घायल की मौत हो गयी।चिकित्सक डा० शिशिर श्रीवास्तव ने बताया कि घायल के दोनों हाथों और पैरों में फ्रेक्चर के साथ अंदरुनी चोटें भी लगी थी। बताया गया कि उसका घायल युवक का घर सोनभद्र के मधुपुर में है। बीजपुर के एनटीपीसी में काम करता है और सोमवार की सुबह घर से बाइक द्वारा बीजपुर जा रहा था।उधर घटना के बाद बोलेरो चालक वाहन सहित फरार हो गया।इस संबंध में थाना प्रभारी कमल नयन दूबे ने बताया कि सड़क हादसे में सुरेश नामक व्यक्ति की मौत हुई है।घटना का कारण बने बोलेरो को कब्जे में ले लिया गया है।उधर मौत की खबर सुनते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।

