ईद-ए मिलादुन्नबी का जश्न में डूबा दुद्धी नगर।

दुद्धी / सोनभद्र : जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोन प्रभात ,

दुद्धी सोनभद्र इस्लाम धर्म के लोगों ने पैग़म्बर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के मौके पर धर्मगुरुओं द्वारा तकरीर किया। दुद्धी नगर सहित ग्रामीण अंचल के कई जगहों से जुलूस की शक्ल में डीजे के साथ मक्तब जब्बारिया के पास एकत्रित होकर हजारों की संख्या में जन सैलाब धर्मगुरु नशीरेमिल्लत की सरपरस्ती में ऊँट व घोड़ा को सजाकर इस्लामी झंडो के साथ जुलूस निकाली गई।

दुद्धी नगर के मेन रोड राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर तहसील चौराहा पर पैग़म्बर मुहम्मद रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम साहब के जीवनी पर मौलाना नजीरुल क़ादरी द्वारा शानदार लगभग 10 मिनट तक तकरीर की गई। उसके बाद वहाँ से अमवार मोड़ तक जुलूस गई। वहाँ पर दुद्धी के अमवार मोड़ पर लगभग 20 मिनट तक मौलाना मसऊद रजा इब्ने हुजूर नशीरेमिल्लत द्वारा पैग़म्बर मोहम्मद साहब पर तकरीर की गई। पैग़म्बर साहब के जीवनी पर प्रकाश डाला गया।उसके बाद जुलूस दुद्धी जामा मस्जिद के पास पण्डाल में घण्टों प्रोग्राम चला। एक तरफ पैग़म्बर मोहम्मद साहब के नाम से कमेटी के नौजवानों द्वारा लंगर चलाते रहें बिरयानी सहित रूवाबज सर्बत,खजूर,मीठा, पानी,जर्दा जैसे खाने पीने की सभी प्रकार की सामग्री चलती रही। जैसे इस्लाहल मुस्लेमीन कमेटी,केंद्रीय अखाड़ा कमेटी,फैजाने रज़ा,ताजुसरिया,अल ऊमर, हुसैनी कमेटी के द्वारा लंगर चलाया गया।इधर लंगर चलती रही उधर मंच पर धर्मगुरुओं द्वारा पैग़म्बर मोहम्मद साहब की आमद आमद की खुशी में मजलिशें होती रही।मंच पर हुजूर नशीरेमिल्लत साहब,मौलाना मसऊद रज़ा, मौलाना नजीरुल क़ादरी, कारी उष्मान,हाफिज व कारी अलीमेद्दीन,मौलाना शमीम,दुद्धी जामा मस्जिद के ईमाम सईद अनवर,मौलाना गुलाम सरवर, एलाउंसर(संचालन)हाफिज रिजाउल मुस्तफा कौनैंन अलि जैसे सख्सियतों से स्टेज जलवा अफरोज रहें।वही दुद्धी जामा मस्जिद इस्लाहुल मुस्लेमीन कमेटी के सदर आलीजनाब रहीम बख्स उर्फ कल्लन खान के सदारत में जुलूस निकाली गई,वही केंद्रीय अखाड़ा कमेटी के सदर आलीजनाब फत्तेह मोहम्मद(मन्नू खान) व ज़नाब कलीमुल्ला खान व केंद्रीय अखाड़ा कमेटी के देख रेख में जुलूस निकाली गई।महिमाने ख़ुसूसी में संजय कुमार धुर्वे व राकेश आज़ाद रहें,जुलूस के दौरान पूर्व सदर सेराज खान व आदिल खान,राफे खान कानूनी सलाहकार एडो0 सैफुल्लाह,एडो0 तबरेज़ आलम, राजा बाबू खान,डॉ एजाजुल हुडा,गुड्डू खाँ,राफे खाँ,नीलू खाँ, इब्राहिम खाँ,महबूब खाँ, मुजिफ़ खाँ,शरफू खाँ,मैनु,तालिब शाह,सरफराज शाह,आशिफ खाँ,मेराज क़ादरी,अलि रज़ा,रिज़वान,आरिफ,जीशान,फिरोज शेर खाँ, गोरख खाँ, बाबू डॉन,सैफ़ी खाँ सहित हजारों हज़ार की संख्या में लोग मौजूद रहें।सुरक्षा की दृष्टिगत एडिश्नल एसपी त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी की अध्यक्षता में दुद्धी पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार राय व कोतवाल मनोज कुमार सिंह की अगुवाई में कस्बा इंचार्ज जय शंकर राय की देखरेख में मय पुलिस के जवान सहित पीएसी की जवान मुस्तैद रहें।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On