मुख्यमंत्री के पहल से ऐतिहासिक वृहद पेयजल योजना अमृत 2.0 द्वारा दुद्धी कों 44 करोड़ रूपये कों मिली हरी झंडी, धन हुआ आवंटित – कमलेश मोहन (चेयरमैन )

  •  कार्यदायी संस्था जल निगम ने निकाला 44 करोड़ का टेंडर।

दुद्धी / सोनभद्र : जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ / सोन प्रभात 

दुद्धी,सोनभद्र- भाजपा समर्थित ट्रिपल इंजन की सरकार के समर्थित नगर पंचायत दुद्धी अध्यक्ष कमलेश मोहन के द्वारा दुद्धी नगर पंचायत के सराहनीय जल संकट का स्थायी समाधाननगर की बहुप्रतीक्षित 44 करोड़ की लागत वाली वृहद पेयजल योजना अमृत 2.0 को शासन की हरी झंडी मिलते ही कार्यदायी संस्था जल निगम ने टेंडर प्रक्रिया शुरु कर दी है। इससे नगर पंचायत की पेयजल व्यवस्था आगामी पचासों वर्ष के लिए सुदृढ़ व व्यवस्थित हो जायेगी। इस आशय की जानकारी व खुशखबरी देते हुए चेयरमैन कमलेश मोहन ने बताया कि गर्मी के दिनों में हर वर्ष पेयजल की भीषण किल्लत व समस्या से नगरवासियों को होने वाली दिक्कत के मद्देनजर पिछले वर्ष मुख्यमंत्री जी से मुलाकात कर लिखित अवगत कराया था। जिसे मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ ने गंभीरता से लेते हुए, टीम गठित करके पेयजल समस्या के स्थाई समाधान के निर्देश एमडी जल निगम को दिये थे।करीब महीनों चले सर्वे के बाद कनहर बांध अमवार से पानी को लिफ्ट कर, ठेमा जलकल संस्थान दुद्धी फिल्टर प्लांट (डब्ल्यूटीपी) तक पहुंचाना और फिर नई पाईप लाइन के जरिये नगरवासियों को पेयजल उपलब्ध कराने की योजना शामिल है।

उन्होंने बताया कि लम्बे प्रयास के बाद सरकार ने इस योजना को हरी झंडी देते हुए, वित्त विभाग ने धन आवंटित कर स्वीकृति प्रदान कर दी है।जिसके अंतर्गत योजना को मूर्त रूप देने के लिए जल निगम ने कवायद तेज कर दी है। इसके लिए विभाग ने 28 अगस्त 2025 को टेंडर जारी कर दिया है। टेंडर डालने की अंतिम तिथि 27 सितम्बर और खोलने की तिथि 29 सितम्बर 2025 नियत है। इसके लिए उन्होंने सभी का आभार जताते हुए कहा कि पेयजल के क्षेत्र में यह उपलब्धि नगरवासियों के लिए वरदान साबित होगी। नगर पंचायत अध्यक्ष के निरंतर प्रयास ने मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित करने का लगातार प्रयास किया गया जिस पर यह अभूतपूर्व सफलता मिलने जा रहीं जिसको लेकर नगर वासियों क्षेत्रवासियों में हर्ष का माहौल व्याप्त है। इस सराहनीय प्रयास के लिए मुख्यमंत्री, नगर एवं शहरी विकास मंत्री,भाजपा जिला अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष की प्रबुद्ध जनों ने मुक्त कंठ से प्रशंसा किया है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On