म्योरपुर/पंकज सिंह – Sonprabhat News
म्योरपुर थाना क्षेत्र के डडिहरा गाँव मे बुधवार को घर पर खेल रही मासूम बच्ची भरी हुई पानी की बाल्टी मे गिर जाने के कारण मौत हो गयी.

प्राप्त जानकरी के अनुसार उक्त गाँव निवासी अनुज यादव की बेटी जो दो वर्ष की थी खेल खेल मे भरी हुई बाल्टी मे गिर गयी, जिस कारण उसकी मौत हो गयी. मृतक बच्ची के पिता अनुज यादव ने बताया मेरी दो बेटियां हैँ, माँ बंदना देवी के साथ छोटी बच्ची साक्षी थी और वह खेल रही थी माँ बर्तन धो कर घर मे रखने गयी. इसी दौरान बेटी भारी हुई बाल्टी मे गिर गयी माँ घर मे बर्तन रख कर आयी तो बेटी को बाल्टी मे गिरा देख दंग रह गयी. इस दौरान बच्ची अचेत हो गयी आनन फानन बच्ची को अचेताअवस्था मे म्योरपुर सीएचसी ले कर आया गया जहाँ उपस्थित अधीक्षक पि. एन सिंह द्वारा देखते ही बच्ची को मृत घोषित कर दिया गया. इस मामले मे म्योरपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक कमल नयन दुबे ने बताया की मामला संज्ञान मे नहीं है.

