भारत रत्न पंडित गोविंद वल्लभ पंत और कर्म योगी प्रेम भाई ,धीरेन्द्र दा का मनाया गया जन्म दिन.

  • श्रमदान, सर्वधर्म प्रार्थना और विचार गोष्ठी में गूँजे प्रेरणादायी विचार

म्योरपुर/सोनभद्र/ Prashant Dubey – Sonprabhat News

स्थानीय ब्लॉक के गोविंदपुर स्थित बनवासी सेवा आश्रम में बुधवार को त्रिमूर्ति जन्मोत्सव बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कर्मयोगी प्रेम भाई के 91वें जन्मदिन के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री, स्वतंत्रता सेनानी, लेखक और भारत रत्न से सम्मानित पंडित गोविंद वल्लभ पंत तथा खादी एवं ग्रामोद्योग के शिल्पी धीरेंद्र मजूमदार की जयंती को श्रमदान, सर्वधर्म प्रार्थना और विचार गोष्ठी के माध्यम से मनाया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रेरणा स्थल पर श्रमदान से हुई। इसके बाद त्रिमूर्ति विभूतियों के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। विमल सिंह, डॉ. विभा, रविंद्र जायसवाल और पूर्व प्रधान विष कुमार ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ किया।

विचार गोष्ठी में गूँजी प्रेरणा की आवाज़
आश्रम के विचित्रा महाकक्ष में आयोजित विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने प्रेम भाई, पंडित गोविंद वल्लभ पंत और धीरेंद्र मजूमदार के जीवन एवं योगदान पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि जमुनालाल बजाज पुरस्कार से सम्मानित प्रेम भाई ने दक्षिणांचल क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सिंचाई जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए जीवनभर संघर्ष किया। उन्होंने भूमि हकदारी, शराबबंदी और किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए जनआंदोलन चलाए तथा युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार से जोड़ने का सराहनीय कार्य किया।

प्रेरणा गीतों से गूँजा आश्रम
आश्रम के कार्यकर्ताओं और विद्यार्थियों ने सामूहिक गीत प्रस्तुत कर वातावरण को प्रेरणादायी बना दिया। इस अवसर पर प्रेम भाई के सामाजिक जीवन से जुड़े कई संस्मरण साझा किए गए, जिनसे उपस्थित लोगों को नई ऊर्जा और दिशा मिली।

क्षेत्रभर में हुई जयंती की धूम
गोविंदपुर आश्रम के अलावा क्षेत्र के फरीपान, बाकुलिया, चेतावा, बिछियारी और पीपरहर में भी प्रेम भाई की जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई। ग्रामीणों ने सर्वधर्म प्रार्थना, श्रमदान और सामूहिक विचार-विमर्श के माध्यम से तीनों विभूतियों को श्रद्धांजलि दी।

कार्यक्रम में रहे अनेक गणमान्य उपस्थित
मौके पर शुभा प्रेम, देवनाथ सिंह, लाल बहादुर, सुरेश कुमार, विजय कनौजिया, बृजेश सरोज, नीता, राकेश, प्रदीप पांडेय, जगत भाई समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन शिव शरण सिंह ने कुशलता से किया।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On