राज्यमंत्री रविन्द्र जायसवाल ने म्योरपुर हवाई पट्टी का किया स्थलीय निरीक्षण, जल्द उड़ान शुरू होने की उम्मीद.

म्योरपुर/सोनभद्र।
सोनभद्र के विकास की दिशा में एक बड़ा कदम बढ़ाते हुए म्योरपुर ब्लॉक स्थित म्योरपुर हवाई पट्टी का शनिवार की शाम उत्तर प्रदेश सरकार के स्टाम्प, न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल ने स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने हवाई पट्टी की प्रगति का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की।

निरीक्षण के दौरान दुद्धी एसडीएम निखिल यादव ने मंत्री को अवगत कराया कि हवाई पट्टी से संबंधित मामला न्यायालय से निस्तारित हो चुका है, जिससे अब निर्माण कार्य में तेजी लाई जाएगी। इस पर राज्य मंत्री ने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि उत्तर प्रदेश के सभी मंडलों को एयर कनेक्टिविटी से जोड़ा जाए, जिससे औद्योगिक और आर्थिक विकास को गति मिले।

राज्यमंत्री ने कहा –

“मिर्जापुर मंडल की यह हवाई पट्टी हमारे क्षेत्र के लिए विकास का द्वार खोलेगी। जल्द से जल्द उड़ान सेवा शुरू करने के प्रयास किए जा रहे हैं। यदि प्रतिदिन लगभग 200 यात्री भी इस सेवा का उपयोग करें तो उड़ान संचालन में कोई दिक्कत नहीं आएगी।”

उन्होंने अधिकारियों के साथ मंत्रणा कर सुझाव दिया कि हवाई पट्टी के संचालन में प्राइवेट कंपनियों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए, ताकि सुविधा समय पर और गुणवत्तापूर्ण तरीके से उपलब्ध हो सके।

स्थानीय कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने मंत्री को बताया कि यह क्षेत्र खनिज और उद्योगों से समृद्ध है, इसलिए यात्रियों की कमी नहीं होगी। हवाई सेवा शुरू होने से न केवल स्थानीय लोगों को लाभ मिलेगा बल्कि निवेश और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

निरीक्षण के दौरान क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग मौजूद रहे, जिनमें श्रवण सिंह गोंड, ब्लॉक प्रमुख मानसिंह गोंड, दीपक सिंह, जिला पंचायत सदस्य सुषमा सिंह, आशीष सिंह बिट्टू, गणेश जायसवाल, अनिल सिंह, सुजीत सिंह, दीपक शाह, अमरकेश सिंह, भीम जायसवाल सहित कई स्थानीय कार्यकर्ता शामिल थे। इस निरीक्षण से स्थानीय लोगों में हवाई सेवा शुरू होने की उम्मीदें और भी मजबूत हो गई हैं। क्षेत्रीय जनता को अब जल्द ही अपने क्षेत्र से हवाई सफर का सपना साकार होता दिखाई दे रहा है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On