म्योरपुर/पंकज सिंह

म्योरपुर विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत पड़री के कमरिडॉर टोले मे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राम लीला मंचन शकुशल सम्पन्न कराने के लिए गाँव के लोगो ने एक बैठक की बैठक मे केदारनाथ यादव ने अजय यादव को अध्यक्ष बनाने के लिए उनका नाम प्रतावित किया जिसे पुरे गाँव ने अपना समर्थन दिया वही कोषाध्यक्ष पद के लिए पिंटेश यादव ने मनोज यादव का नाम लिया जिसे पुरे गाँव ने पूर्व जोर अपना समर्थन दिया

बता दे की पड़री गाँव के कमरी डॉड टोलेट में युवा शक्ति कमेटी रामलीला मंचन करती हैँ मंचन देखने प्रतिदिन हजारों की सख्या मे दर्शक आते हैँ कमेटी के अध्यक्ष अजय यादव ने बताया की दिनांक 21.09.25 से रामलीला मंचन शुरू होगा जो 03.10.25 तक रामलीला का मंचन किया जाएगा अपनी कमेटी का विस्तार अध्यक्ष ने इस प्रकार किया
उपाध्यक्ष रजनीश यादव, विनय यादव, शीलवन यादव, श्रवण यादव,कोषाध्यक्ष मनोज यादव एडवोकेट,सचिव राम गवर्नर,संयोजक पिंटेश यादव,संरक्षक,राम जतनयादव,महामंत्री केदार नाथ यादव राम सुबाले यादव अजय गौतम,व्यवस्थापक हरी नाथ यादव (पप्पू ),पंचकुमार यादव,प्रदीप यादव
सुरेन्द्र यादव तीनपहरी,धनंजय यादव सदस्य,सुरेन्द्र कुमार राकेश कुमार यादव,परशुराम यादव,बाबु लाल यादव,बुलेंदर यादव,अनिरुद्ध यादव,शिव कुमार यादव,कमलेश यादव,सूबेदार यादव,संदीप यादव
इस दौरान तमाम ग्रामीण मौजूद रहे

