भाजपा जिलाध्यक्ष के निवास क्षेत्र से बीजेपी का झंडा उखाड़ कर बाइक से भाग रहे युवकों को पुलिस ने दबोचा।

  • बभनी थाना के कोंगा गांव के है तीनों युवक।

म्योरपुर/आशीष गुप्ता/ सोनभद्र – सोन प्रभात

म्योरपुर स्थानीय थाना के कुदरी सांगोबांध मार्ग पर सोमवार की शाम चेन्नई से कमा कर घर लौट रहे तीन युवकों को बीजेपी का झंडा उखाड़ कर सड़क पर घिसने के आरोप में पुलिस ने पकड़ कर मामला दर्ज किया है।

स्थानीय ग्रामीणों ने जताई आपत्ति

प्रभारी निरीक्षक कमल नयन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए तीनों युवक बभनी थाना क्षेत्र के कोंगा गांव के निवासी हैं। ये तीनों लंबे समय से चेन्नई में रहकर मजदूरी करते थे और हाल ही में घर लौटे थे। घर आते समय सोमवार की शाम करीबन कुदरी मुख्य मार्ग के पास इन युवकों ने सड़क किनारे लगे बीजेपी का झंडा उखाड़कर अपनी बाइक के पीछे बांध दिया और घसीटते हुए जाने लगे।

स्थानीय ग्रामीणों ने जब यह दृश्य देखा तो उन्होंने युवकों को रोकने की कोशिश की और इस कृत्य का विरोध जताया। आरोप है कि नशे में धुत युवकों ने ग्रामीणों से कहासुनी शुरू कर दी और माहौल तनावपूर्ण हो गया। सूचना मिलते ही म्योरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों युवकों को पकड़कर थाने ले आई।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि युवकों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इस घटना से इलाके में राजनीतिक चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। बीजेपी समर्थकों ने इस कृत्य को पार्टी का अपमान बताते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि युवकों को समझा-बुझाकर भी मामला शांत कराया जा सकता था, लेकिन उनका नशे में होना स्थिति को बिगाड़ने का कारण बना।

ग्रामीणों का कहना है कि इस प्रकार की घटनाएं सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ सकती हैं, इसलिए पुलिस को सतर्क रहना चाहिए। फिलहाल तीनों युवक पुलिस हिरासत में हैं और मामले की जांच जारी है।

 

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On