जोगीडीह रेलवे ट्रैक पर युवक की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत, पुलिस जांच में जुटी.

सोनभद्र, हाथीनाला:  Anil Agrahari / Sonprabhat News 

सोनभद्र जिले के हाथीनाला थाना क्षेत्र में स्थित जोगीडीह रेलवे ट्रैक पर बीती रात एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मृतक की पहचान 23 वर्षीय जगदीश पुत्र प्रहलाद खरवार, निवासी बेलहत्थी टोला, कोड़रा के रूप में हुई है।

घटना का विवरण
जानकारी के अनुसार, मृतक युवक जगदीश अपने ससुराल से रात को अपने घर कोड़रा वापस लौट रहा था। उसी दौरान वह जोगीडीह रेलवे ट्रैक के पास पहुंचा, और अचानक ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक के शव की बरामदगी
मृतक का शव सोमवार सुबह जोगीडीह रेलवे ट्रैक के पास पड़ा हुआ मिला। पास-पास के इलाके के लोगों ने शव देखे जाने के बाद पुलिस को सूचना दी। हाथीनाला पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया।

पुलिस की कार्रवाई
हाथीनाला पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजते हुए मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, ट्रेन से कटने की वजह से युवक की मौत हुई है, लेकिन घटनास्थल पर कोई सुसाइड का संकेत या अन्य कोई अप्राकृतिक घटना नहीं पाई गई।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On