रेनुकूट मुर्धवा बेटी साथ अश्लील हरकत, रेलवे ट्रैक मार कर फेकने की धमकी पर हुआ कार्यवाही।

सोनभद्र / सोन प्रभात : आशीष गुप्ता/ 

रेनुकूट के मुर्धवा निवासी निर्मला पत्नी संजय द्वारा पुलिस को एक तहरीर देते हुए यह आरोप लगाया कि मेरी पुत्री उम्र लगभग 10 वर्ष को दिनांक 15/09/2025 को दोपहर के लगभग 1.00 बजे मुर्धवा निवासी सर्वचन्द्र पाण्डेय पुत्र उदयनारायण पाण्डेय ने मेरी बेटी को अपने घर पर बुलाया और मेरी पुत्री के शरीर पर गलत जगहो पर टच करते हुए अश्लील हरकत किया।

 

श्रीमती निर्मला ने बताया कि मेरी पुत्री इस पूरी घटना से काफी डरी व सहमी हुई थी और रो रही थी। उनके अनुसार उनकी पुत्री ने बताया कि सर्व चन्द पाण्डेय पुत्र उदयनारायण पाण्डेय ने कहा कि यदि इस बात को किसी को बताओगी तो तुमको मार रेलवे लाइन पर फेक देगे।

श्रीमती निर्मला ने पुलिस को दिये गये अपने तहरीर में यह भी कहा है कि प्रार्थिनी का सपरिवार भयभीत है और अपने जान माल की सुरक्षा के लिए गुहार लगा रहा है ।प्रार्थिनी ने बताया कि सर्व चन्द पाण्डेय पुत्र उदय नारयण पाण्डेय काफी दबंग किस्म का व्यक्ति है जो आये दिन मोहल्ले मे लड़ाई झगडा करता रहता है। पुलिस के द्वारा मिली तहरीर पर भारतीय साक्ष्य अधिनियम (बी एस ए) 2023 की धारा (74), भारतीय न्याय संहिता (बी एन एस) 2023 की धारा 351(3), लैंगिक अपराधों से बालकों का सरंक्षण अधिनियम 2012 धारा 9M, लैंगिक अपराधों सेबालकों के संरक्षण अधिनियम 2012की धारा, (10) के अंतर्गत अभियोग पंजिकृत कर के अपनी अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On