नवागत पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने संभाला कार्यभार, पुलिस लाइन में गार्ड ऑफ ऑनर व भव्य स्वागत

सोनभद्र। संवाददाता – वेदव्यास सिंह मौर्य, सोनप्रभात

सोनभद्र जनपद को नए पुलिस अधीक्षक मिल गए हैं। 2016 बैच के युवा एवं ऊर्जावान आईपीएस अधिकारी अभिषेक वर्मा ने शुक्रवार को सोनभद्र के पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया। पुलिस लाइन में उनका भव्य स्वागत किया गया और सुसज्जित पुलिस बल द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दी गई।

कार्यभार ग्रहण के अवसर पर आयोजित स्वागत समारोह में जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों, प्रतिसार निरीक्षक, पुलिसकर्मियों एवं स्टाफ ने पुष्पगुच्छ और माल्यार्पण कर नवागत पुलिस अधीक्षक का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान पुलिस लाइन परिसर में उत्साह का वातावरण देखने को मिला।

स्वागत उपरांत अभिषेक वर्मा ने पुलिस बल का निरीक्षण किया और गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी ली। उन्होंने मौके पर उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें टीम भावना के साथ कार्य करने का संदेश दिया।

कानून-व्यवस्था और जनता की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता
नवागत एसपी अभिषेक वर्मा ने स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि जनपद में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखना, अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण रखना तथा जनता में पुलिस के प्रति विश्वास को और मजबूत बनाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। उन्होंने पारदर्शिता, कर्तव्यनिष्ठा और संवेदनशीलता के साथ कार्य करने पर जोर देते हुए कहा कि पुलिस और जनता के बीच समन्वय बनाए रखने से ही अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सकता है।

अभिषेक वर्मा का संक्षिप्त परिचय
गौरतलब है कि अभिषेक वर्मा 2016 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वे इससे पूर्व आगरा में रेलवे पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात थे। अपनी ईमानदार छवि और कर्तव्यपरायणता के लिए प्रसिद्ध वर्मा से जनपदवासियों को अपराध नियंत्रण और बेहतर पुलिस-जनसंपर्क की उम्मीद है। आपके पिताजी भी सोनभद्र जनपद में पुलिस अधीक्षक का पद सुशोभित कर चुके हैं। अब सोनभद्र में उनकी नई तैनाती को लेकर लोगों में उत्सुकता है और उम्मीद है कि उनके नेतृत्व में जनपद में कानून-व्यवस्था और भी बेहतर होगी।

 

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On