बालिका को टक्कर मार भाग रहा ट्रक मनबसा जंगल में पलटा, चालक-परिचालक फरार।

रिपोर्ट  – बाबू लाल शर्मा, म्योरपुर/सोनभद्र

म्योरपुर थाना क्षेत्र में रविवार को एक दर्दनाक हादसा उस समय हो गया जब रासपहरी गांव निवासी 22 वर्षीय अर्धविक्षिप्त युवती को हनुमान मंदिर के पास एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में युवती का पैर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना के बाद ग्रामीणों ने ट्रक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक ने गति बढ़ा दी और मौके से फरार होने लगा।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही ग्रामीणों ने शोर मचाया, पास में मौजूद कुछ बाइक सवार युवकों ने हिम्मत दिखाते हुए ट्रक का पीछा शुरू कर दिया। पीछा होता देख चालक ने ट्रक को आश्रम मोड़ से दुद्धी की ओर मोड़ दिया। घटना स्थल से लगभग चार किलोमीटर आगे मनबसा जंगल में एक मोड़ पर ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। दुर्घटना के बाद चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश और अधिक बढ़ गया।

ट्रक में लकड़ी लदी हुई थी, जिससे ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि यह अवैध लकड़ी परिवहन का मामला हो सकता है। फिलहाल पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

इधर, घायल युवती मंजू पुत्री पतिराज की हालत नाजुक बनी हुई है। परिजनों ने उसे तत्काल सीएचसी म्योरपुर पहुंचाया, जहां चिकित्सक संजीव बिंद ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। चिकित्सकों ने आशंका जताई है कि युवती का एक पैर काटना पड़ सकता है।

ग्रामीणों ने प्रशासन से चालक-परिचालक की जल्द गिरफ्तारी और घायल युवती को उचित मुआवजा देने की मांग की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर आए दिन तेज रफ्तार ट्रक गुजरते हैं जिससे हादसों की आशंका बनी रहती है। उन्होंने ट्रैफिक नियंत्रण और नियमित पुलिस गश्त की मांग भी उठाई है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On