रेणुकूट की रामलीला 23 सितंबर 2025 से होगी शुरू, रिहर्सल की तैयारी लगभग पूरी।

रेणुकूट : सोनभद्र / यू. गुप्ता / सोन प्रभात 

रामलीला 23 सितंबर 2025 से शुरू होगी रिहर्सल की तैयारी लगभग अपने अंतिम पड़ाव पर है । रामलीला की तैयारी का इस समय आखिरी चरण चल रहा है। जिसमें सारे कलाकार बड़ी मेहनत और लगन से इस तैयारी में जुटे हुए हैं।

आपको बताते चलें कि पूरे पूर्वांचल में रेणुकूट की रामलीला एक अलग पहचान बनाये हुए हैं और इस रामलीला को देखने के लिए अगल-बगल के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र से लोग आते हैं। इसमें किसी भी बाहरी कलाकारों को नहीं बुलाया जाता बल्कि रेणुकूट मे निवास करने वाले छोटे-छोटे बच्चे और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज में काम करने वाले लोग ही इस रामलीला में अपनी अपनी भूमिका अदा करते हैं। दिन में वे सभी लोग अपना कामकाज करते हैं और शाम को रिहर्सल के लिए रामलीला मैदान में पहुंच जाते हैं।

इस रामलीला में काम करने वाले बच्चे भी स्कूल से आने के बाद अपने अन्य कामों को छोड़कर रिहर्सल के लिए पहुंच जाते हैं। शाम 5:00 बजे से लेकर रात के 9:30 बजे तक दो टाइम में यह रिहर्सल होता है अब यह रामलीला अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है।

श्री रामलीला परिषद के अध्यक्ष प्रमोद उपाध्याय ने कहा कि मंच की साज-सज्जा का काम भी अपने अंतिम दौर में है और जल्द ही रेणुकूट और आसपास के गांव के नागरिकों को एक सुंदर भगवान राम की रामलीला का मंचन देखने का अवसर मिलेगा। लोगों को भगवान राम की यह रामलीला सभी को बहुत पसंद आयेगी। हमारे कलाकार भगवान राम की रामलीला को दिखाने के लिए बहुत कठिन मेहनत और परिश्रम कर रहे हैं।

वही रामलीला के निदेशक राजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि रेणुकूट नगर के छोटे बड़े बच्चे सुबह अपने स्कूल से आने के बाद भगवान राम की इस रामलीला में जिनको जो जो रोल मिला है वह बड़ी ही निष्ठा पूर्वक और पूरे मानोयोग से अपने अपने रोल की तैयारी कर रहे हैं और यह काबिले तारीफ है।

रेणुकूट में भगवान राम की यह रामलीला 23 सितंबर 2025 से शुरू होकर 01 अक्टूबर 2025 तक चलेगा, जिसमें लगभग 150 से लेकर 200 कलाकार भगवान की इस रामलीला में अपना अपना पाठ अदा करेंगे। 02 अक्टूबर 2025 को रावण दहन के साथ-साथ भगवान राम की यह रामलीला समाप्त होगी।

इस रामलीला में आदित्य प्रकाश पांडे सचिव, प्रमोद कुमार उपाध्याय अध्यक्ष, वित्त मंत्रालय पद्माकर मिश्रा, डायरेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत, राम जी की भूमिका में दीनदयाल उपाध्याय, लक्ष्मण की भूमिका में विवेक शुक्ला, सीता की भूमिका में नेहा गिरी, रावण की भूमिका में, अजय झा हनुमान जी की भूमिका में, पवन दुबे परशुराम जी की भूमिका में, परशुराम सतीश चौबे, जनक जी की भूमिका में जितेंद्र उपाध्याय, संगीत में उमानाथ मिश्रा जी और और तबले पर परमानंद, डांस टीचर में गीता मौर्या, प्रतिभा सिंह, गीता सिंह आदि अनेकों लोगों का का सहयोग हो रहा है यह रामलीला हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड रेनुकूट के सौजन्य से हर साल संपन्न होती है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On