चुर्क में सीता स्वयंवर के अवसर पर रचाई गयी गरीब कन्या की शादी.

संवाददाता–संजय सिंह

चुर्क सोनभद्र चुर्क नगर पंचायत के रामलीला मैदान में रामलीला मंच पर श्रीराम और सीता स्वयंवर की लीला में गरीब कन्या की शादी कर समाज के लिए सोनभद्र जिले में चुर्क नगर
पंचायत के देश में एक अनोखा संदेश दिया है विगत कई वर्षों से रामलीला में एक जोड़ी का विवाह होता है इस अनोखे प्रयास की सभी सराहना करते नहीं थक रहे हैं। भारतीय परंपरा के अनुसार विधि- विधान से विवाह समारोह संपन्न किया गया इसके साक्षी मुख्य अतिथि रामलीला कमेटी के अध्यक्ष पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह पटेल व नगर पंचायत चुर्क घुर्मा की अध्यक्ष मीरा यादव,भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष पुष्पा सिंह, और भक्तगण बने तो सभी के खुशियों का कोई ओर छोर नहीं था जिले में भारतीय परंपराओं के साथ सामाजिक उत्तर दायित्व्वों का निर्वहन कैसे होता है,यह शुक्रवार की रात चुर्क नगर पंचायत क्षेत्र में आयोजित रामलीला के दौरान दिखाई पड़ा चुर्क नगर पंचायत के रामलीला मैदान में श्रीराम-सीता स्वयंवर के पावन अवसर पर आदिवासी गरीब कन्या का विवाह पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी रीति-रिवाज के साथ सम्पन्न कराया गया बारात चुर्क नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 से गाजे- बाजे के साथ रामलीला मैदान चुर्क में आई। इसके बाद चुर्क शिव मंदिर से बरात उठी, दुल्हा वाहन पर और बराती बैंडबाजा पर नाचते गाते मंडप तक पहुंचे।

जहां रामलीला कमेटी की ओर से चुर्क नगर पंचायत निवासी नन्हकु यादव पुत्र शिवप्रसाद यादव निवासी वार्ड नंबर 10 चुर्क नगर पंचायत व शाहगंज के सरवट निवासी प्रमीला पुत्री रामजतन निवासी सरवट शाहगंज का विवाह सम्पन्न कराया गया एवं सभी अतिथियों द्वारा आशीर्वाद दिया गया इसके बाद रामलीला कमेटी ने बरातियों को भोज दिया।

साथ ही रस्म के तहत कन्या को उपहार के रूप में कुछ समान व नगद भेंट करने के बाद विदाई की गई। इस अवसर पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष पुर्व विधायक राजेन्द्र प्रसाद सिंह,महामंत्री ओमप्रकाश यादव,संगीता सिंह समाजसेवी,अवधनाथ दुबे, संजय जायसवाल, संतोष सिंह,डा.एच पी सिंह, सुरज चन्द्रवंशी सभासद वार्ड नंबर 1,निर्मल सभासद प्रतिनिधि वार्ड नंबर 10,अंशु खत्री सभासद वार्ड नंबर 4,गोपाल केशरी,विशाल सिंह सभासद वार्ड नंबर 7, जयराम वर्मा, दीपचंद महतो, शिवकुमार सिंह धनंजय सिंह, दिलीप चौबे मंडल अध्यक्ष चुर्क, रविन्द्र चौबे, साधना सिंह, वन्दना पाण्डे, रंजना पांडे, एडवोकेट गीता गौर सपा महिला मोर्चा तथा चुर्क नगर पंचायत एवं आसपास की अपार जनसमूह मौजूद रहा सुरक्षा के दृष्टिगत चुर्क चौकी प्रभारी विनोद कुमार यादव अपने हमराहियों कि साथ मौजूद रहे.

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On