स्कूली बच्चों की जान से खिलवाड़: ठसाठस भरे ऑटो, प्रशासन मौन.

Dala – Sonbhadra / Anil Agrahari – Sonprabhat News 

डाला, सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के जवारीडाड़ व आसपास के गांवों में ऑटो चालकों की लापरवाही स्कूली बच्चों की जान पर भारी पड़ रही है। रोजाना ऑटो चालक बच्चों और यात्रियों को भेड़-बकरियों की तरह ठूंस-ठूंस कर भरते हैं। कई बच्चे ऑटो में लटककर तो कई छत पर बैठकर विद्यालय जाते हैं, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

यह दृश्य वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर ग्राम पंचायत कोटा के टोला परासपानी का है, जहां राजकीय इंटर कॉलेज के छात्रों को एक ऑटो चालक ने खचाखच भरकर लाद लिया। गुरमुरा, जुड़वानी, हथवानी, जवारीडाड़, पतगड़ी, रानीताली, भवानी कटरिया सहित कई गांवों के बच्चे राजकीय इंटर कॉलेज परासपानी में पढ़ने जाते हैं।

बच्चों के अभिभावकों का कहना है कि वे मजबूरी में अपने बच्चों को ऑटो से भेजते हैं, लेकिन जब तक बच्चे सुरक्षित घर न लौटें, दिल धड़कता रहता है। अभिभावकों ने बताया कि कई चालक तेज आवाज में अश्लील गाने भी बजाते हैं, जिससे बच्चों पर बुरा प्रभाव पड़ता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि समय रहते इस समस्या पर अंकुश लगाया जाए, अन्यथा कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान लेते हुए प्रभारी निरीक्षक चोपन एवं निरीक्षक यातायात को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On