सिंगरौली की फैशन डिजाइनर श्रीमती अनामिका के परिधानों की गूंज राजधानी भोपाल में.

  • aura by anamika का भव्य शो रूम का उद्घाटन कांग्रेस के वरिष्ठ एवं जन प्रिय नेता राहुल भैया ने किया.

Suresh Gupt Gwaliyari – Singrauli 

देश की सुप्रसिद्ध फैशन डिजाइनर श्री मती अनामिका सिंह ज्ञानू ने एक और उपलब्धि हासिल करते हुए aura by anamika नाम से त्रिलंगा रोड स्थित aura मॉल भोपाल के पास एक भव्य शो रूम में अपनी डिजाइनर परिधानों को आम जनता को उपलब्ध कराया, श्री मती अनामिका सिंह ने भोपाल के सुप्रसिद्ध फैशन डिजाइन कॉलेज से द्वि वर्षीय शिक्षा प्राप्त कर भोपाल, दिल्ली, और जयपुर के विभिन्न फैशन डिजाइनर स्पर्धा में अनेक पुरस्कार प्राप्त किए है, आप बचपन से ही फैशन डिजाइन के क्षेत्र में कुछ अलग करना चाहती थी, यही कारण है आपने अपने प्रशंसकों को राजपूताना ड्रेस उपलब्ध कराकर एक नई उपलब्धि हासिल की है, आपके द्वारा डिजाइन किए हुए परिधानों की काफी मांग थी, इसी को देखते हुए आपने भोपाल में एक भव्य शो रूम खोलकर आम जनता को भी अपने परिधान सुलभ कराया है!!

आज भोपाल स्थित aura by anamika शो रूम का भव्य उद्घाटन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष तथा पूर्व केबिनेट मंत्री राहुल भैया ने किया, आप ने अपनी शुभ कामनाएं प्रगट करते हुए कहा कि महिलाओं को अपनी प्रतिभा को निखारते रहना चाहिए, श्री मती अनामिका सिंह ज्ञानू ने डिजाइन किए हुए परिधानो को एक नया लुक प्रदान किया है, आपके द्वारा डिजाइन किए हुए परिधानों में आधुनिकता भी है और पुरानी परंपरा भी, निश्चित ही यह फैशन डिजाइन की दुनिया में एक नया आयाम स्थापित करेंगी!!
इससे पूर्व ब्राह्मणों द्वारा पूजा अर्चना की गई, जिसमें स्थानीय लोगों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया!!

बताते चले श्री मती अनामिका सिंह ज्ञानू कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश अध्यक्ष (फुटकर एवं लघु व्यवसायिक प्रकोष्ठ) की अर्धांगिनी है जो कि सिंगरौली जिले के रहवासी है, श्री मती अनामिका सिंह ने सहयोग एवं उत्साह वर्धन के लिए अपने पति श्री ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू एवं इंजीनियर पुत्र एवं डॉक्टर बेटी को भी श्रेय दिया है!!

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On