लायंस क्लब नव जीवन विद्युत विहार ने लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर.

Singrauli – Suresh Gupt Gwaliyari – Sonprabhat News

सोनभद्र। रविवार 28 सितम्बर को लायंस क्लब नव जीवन विद्युत विहार द्वारा एक दिवसीय रक्तचाप एवं मधुमेह जांच शिविर का आयोजन नव जीवन बाजार में किया गया। इस अवसर पर कुल 121 लोगों ने निःशुल्क अपनी जांच कराई।

शिविर के दौरान जिनकी स्वास्थ्य जांच सामान्य पाई गई, उन्हें क्लब के सदस्यों द्वारा मिष्ठान्न एवं फल वितरित किए गए। इस पहल को स्थानीय नागरिकों ने सराहते हुए क्लब के सेवा भाव को सराहा।

क्लब के चेयरपर्सन श्री सत्य नारायण बंसल और चंद्र मोहन जी ने बताया कि लायंस क्लब एक वैश्विक स्वयंसेवी संगठन है, जो समाज की बेहतरी के लिए कार्यरत है। उन्होंने कहा कि क्लब का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता, प्रदूषण नियंत्रण, पर्यावरण संरक्षण, महिला एवं युवा उत्थान, खेलकूद तथा प्रतिभाशाली बच्चों को हर संभव सहयोग प्रदान करना है।

गौरतलब है कि लायंस क्लब नव जीवन विद्युत विहार हर रविवार नवजीवन रहवासी समिति के साथ मिलकर कॉलोनी में स्वच्छता अभियान भी चलाता है, जिसमें नालियों एवं सड़कों की सफाई कर स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण बनाने का संदेश दिया जाता है।

आज के शिविर को सफल बनाने में क्लब अध्यक्ष सुभाष वैश्य, सचिव अशोक उपाध्याय, कोषाध्यक्ष सतीश जी, चेयरपर्सन चन्द्र प्रकाश जी, सत्यनारायण बंसल, अनिल सिंह, सर्वेश सिंह, श्री नटवर दास, सलिल जी, अनुराग जी, श्याम नारायण जी और अमित राज जी का विशेष योगदान रहा।

इस अवसर पर लोगों ने कहा कि ऐसे स्वास्थ्य शिविर समाज को जागरूक बनाने और स्वस्थ जीवनशैली की ओर प्रेरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On